रणवीर सिंह ने कहा ‘मैंने पहले भी कहा है और फिर कहूंगा कि हम जब साथ होते हैं तो कुछ अलग होता है। मुझे लगता है कि ये हमारा डिवाइन कनेक्शनस है। हम दोनों की स्टाइल भी ऐसी है, जो एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करती है। दीपिका मेरी पॉजीटिव एनर्जी है।’
रणवीर-दीपिका ने फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ में काम किया है। अब यह जोड़ी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव-मस्तानी’ में एक बार फिर साथ नजर आएगी।
बाजीराव-मस्तानी में रणवीर-दीपिका के अलावा प्रियंका चोपड़ा की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होगी।