यह बात फिल्म इंडस्ट्री में किसी से छुपी नहीं है कि रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर आपस में बहुत अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं। चाहे फिर बात गुंडे फिल्म में उनके ऑन स्क्रिन किरदार की हो या फिर उनकी ऑफ स्किन दोस्ती की। दोनों के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। अतीत में दोनों एक दूसरे की फिल्मों को प्रमोट करते हुए दिख चुके हैं। अर्जुन रणवीर सिंह की फिल्म बेफिक्रे को प्रमोट करते हुए दिखे थे। अब अर्जुन के लिए यही काम रणवीर कर रहे हैं। अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का कल यानि 10 अप्रैल को ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसके बाद दोनों ने ट्विटर पर काफी लवली बातचीत की।
मोहित सूरी की इस फिल्म में कपूर एक बिहारी लड़के माधव झा के किरदार में नजर आएंगे। माधव रिया के साथ रहना चाहता है। रिया सोमानी के रोल में श्रद्धा कपूर दिखेंगी। लेकिन रिया उसे अपनी हाफ गर्लफ्रेंड बनने का ऑफर देती है। ट्रेलर में हम देखते हैं कि अर्जुन रो रहे हैं और श्रद्धा के सामने भीख मांगते हैं। और अपने दोस्त को इस तरह रोते हुए रणवीर नहीं देख पा रहे हैं। इसलिए उन्होंने ट्विटर पर लिखा- तुझे रोता हुआ देख कर मुझे भी रोना आता है बाबा! वो केवल हाफ बनना चाहती है? ठीक है! बाकी का हाफ मैं बन जाउंगा। तेरी पत्नी। तू बस रोना मत!
तुझे रोता हुआ देख कर मुझे भी रोना आता है बाबा! She only wants to be 'half'?! FINE! I will be the other half..the better half! तू बस रोना मत! https://t.co/pCgu0pPh4G
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 10, 2017
तु मेरा भाई है और वो मेरी जान…अपने भाई के लिए में अपनी जान भी दे सकता हूँ पगले !!! U are and will always be my full and final !!! https://t.co/GRbq3FrSJD
— arjunk26 (@arjunk26) April 10, 2017
अर्जुन का जवाब सुनकर आब निश्चित ही चौंक जाएंगे। अपने दोस्त की खातिर कपूर अपनी हाफ गर्लफ्रेंड श्रद्धा को छोड़ने के लिए तैयार हैं। रणवीर को जवाब देते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा- तु मेरा भाई है और वो मेरी जान…अपने भाई के लिए में अपनी जान भी दे सकता हूँ पगले!!! तू है और हमेशा मेरा फुल और फाइनल रहेगा।
https://t.co/hRxg62LiwO
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 10, 2017
लेखक चेतन भगत के नॉवेल हाफ गर्लफ्रेंड पर आधारित यह फिल्म भारत के कई अलग-अलग राज्यों के अलावा अमेरिका में कई लोकेशन्स पर शूट की गई है। फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर की बात करें तो 2 मिनट 42 सेकेंड के इस ट्रेलर में नॉवेल की कहानी को इस तरह उतारा गया है कि जिन लोगों ने नॉवेल पूरा पढ़ रखा है वह भी फिल्म को देखना चाहेंगे।