IPL फाइनल 2023 में महेद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने जीत हासिल की है। गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग में 29 मई को धोनी की टीम ने इतिहास रच खिताब अपने नाम किया। सीएसके की जीत पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने खुशी जाहिर की।
जिस वक्त टीम CSK जीती विकी कौशल और सारा अली खान वहीं मौजूद थे, दोनों ही खुशी से झूम उठे। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इनके अलावा कार्तिक आर्यन और रणवीर सिंह ने भी सोशल मीडिया पर धोनी की टीम के जीतने पर खुशी जाहिर की है।
विकी कौशल ने अपना और सारा का आईपीएल के ग्राउंड से एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें दोनों खुशी से नाचते हुए नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा,”बदले तेरे MAHI… लेके जो कोई सारी, दुनिया भी देदे अगर..तो किसे दुनिया चाहिए।” जीत के लिए माही। जड्डू यू रॉकस्टार। क्या मेल है! GTपूरे टूर्नामेंट में बेस्ट टीम रही। साफ है कि गेम रियल विनर का है। #ipl2023 #iplfinal”
रणवीर सिंह ने मैच की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए रवींद्र सिंह जडेजा की तारीफ की है। उन्होंने लिखा,”रवींद्र सिंह जडेजा!!!! ओह माई गॉड। क्या फिनिश था, क्या फाइनल था।”
इसके अलावा रणवीर ने रनर अप टीम को भी बधाई दी है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”हार्दिक का करिश्माई नेतृत्व, इस टीम की लड़ाई और ताकत गुजरात टाइटन्स परास्त लेकिन हर तरह से वीर #आवाडा।”
कार्तिक आर्यन ने जताई खुशी
कार्तिक आर्यन ने भी सीएसके की जीत के बाद खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम स्टरी पर तस्वीर शेयर की है। जिसमें धोनी जडेजा को गोद में उठाये नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कार्तक ने लिखा,”रोंगटे खड़े हो गए।”
अभिषेक बच्चन ने भी जीत की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा,”बधाई हो @चेन्नईआईपीएल
क्या फाइनल है!!! को प्रणाम @gujarat_titans बहुत बढ़िया।”