बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। पहले तो वह ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे की वजह से छाए थे। एक्टर को एक्टिग के अलावा अपने अतरंगी अंदाज के लिए भी जाना जाता है।

अब हाल ही में खबर आ रही है कि जल्द ही अभिनेता बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और सलमान खान के पड़ोसी भी बनने वाले हैं। जी हां, एक्टर ने एक अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 119 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें यह टावर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट और शाहरुख खान के मन्नत बंगले के बीच स्थित है।

रणवीर सिंह का नया अपार्टमेंट: मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने नया अपार्टमेंट खरीदा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल ने मुंबई के बांद्रा में रेजिडेंशियल टॉवर सागर रेशम में अपार्टमेंट खरीदा है। इसके पास से समुद्र का नजारा साफ दिखता है। यह घर 119 करोड़ रुपये में उन्होंने खरीदा है और 16वीं, 17वीं, 18वीं और 19वीं मंजिल तक फैला है. उन्हें इस डील के साथ 19 पार्किंग एरिया भी मिला है।

इनसे खरीदा है एक्टर ने अपना ड्रीम होम: रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता ने यह घर अपार्टमेंट फर्म ओह फाइव ओह मीडिया वर्क्स एलएलपी के माध्यम से खरीदा है। जिसमें रणवीर सिंह और उनके पिता जुगजीत सुंदर सिंह भवनानी डायरेक्टर हैं। उन्होंने इसके लिए 7.13 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी दी है। आपको बता दें कि रणवीर के पास मुंबई में पहले से ही 1-2 अपार्टमेंट्स है। वहीं, गोवा में भी उनका एक घर है।

इन फिल्मों में आएंगे नजर: एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी लीड रोल में हैं। करन जौहर की यह फिल्म 2023 के वेलेन्टाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वे रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में भी नजर आने वाले है, जो इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिज है। वहीं दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह प्राभास के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ के अलावा शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ और ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ में दिखाई देंगी।