बालीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म करने की बात का खुलासा नहीं किया।  ऐसी खबरें हैं कि रणवीर जल्द ही निर्माता आदित्य चोपड़ा की फिल्म में काम करने जा रहे हैं जिसका निर्देशन शिमित अमिन करेंगे और उसमें शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे।

रणवीर ने पूछे जाने पर कहा, मैं जिस प्रोजेक्ट पर उनसे बात कर रहा हूं उसको लेकर कुछ अभी तय नहीं हुआ है। रणवीर इन दिनों निर्देशक आदित्य चोपड़ा की ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

‘बेफिक्रे’ में रणवीर के साथ वाणी कपूर हैं। रणवीर ने कहा,  अभी फिलहाल मैं ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग कर रहा हूं और उसको लेकर काफी उत्साहित भी हूं। रणवीर ने इस बात की जानकारी एक स्मार्टफोन लॉन्च के मौके पर कही।

बॉलीवुड फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली भी शाहरुख खान और रणवीर सिंह को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है।

चर्चा है कि इसमें शाहरुख लीड रोल जबकि रणवीर सिंह सहायक अभिनेता के किरदार में नजर आ सकते हैं।

शाहरुख इससे पहले भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में काम कर चुके हैं।  रणवीर इससे पहले भंसाली की ‘राम लीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम कर चुके हैं।