SIMMBA New Song: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ के हाल ही में रिलीज किए गए ट्रेलर ने फैन्स के बीच धूम मचा दी। इसके बाद अब इस फिल्म से रणवीर सिंह और सारा अली खान पर फीचर एक गाना सामने आया है। यह गाना पहले बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी पर फिल्माया जा चुका है। इसके बाद अब रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में एक बार फिर से इस गाने का रीमेक किया गया है।

इस बार गाने में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और रणवीर सिंह जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं। गाने में सारा अली खान रणवीर की एनर्जी के साथ अपनी एनर्जी मैच करती नजर आ रही हैं। इस गाने के जरिए सारा अली खान पहली बार एक पैपी सॉन्ग में डांस करती नजर आई हैं। सारा अली खान की यह दूसरी फिल्म है ‘सिंबा’। गाने को मीका सिंह और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। देखिए वीडियो:-

गाना और भी जबरदस्त तब हो जाता है जब इस गाने में कुमार सानू की आवाज सुनाई देती है। दरअसल, रोहित शेट्टी डायरेक्टेड फिल्म सिंबा के इस गाने में पुराने गाने ‘आंख मारे’ की छोटी सी एडिटिंग भी की गई है। गाने में कुमार सानू की आवाज भी सुनाई देती है। यहां देखें पुराना गाना:-

बता दें हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया। रणवीर सिंह इस फिल्म में एक पुलिसवाले की भूमिका अदा कर रहे हैं। फिल्म सिंबा से पहला गाना यूट्यूब पर पेश किया गया है। गाना रणवीर-सारा के फैन्स को काफी पसंद आया है।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी