रनवीर सिंह अकसर अपने बयानों और अपने अलग-अलग करतबों के चलते खबरों में रहते हैं। हाल ही में रनवीर सिंह ने फिर एक ऐसी बात कही कि सुनने वाले समझ ही नहीं सके कि वो इस बात पर हैरान हों या हंसें। मुंबई में एक प्रेसमीट के दौरान रनवीर अपने मस्तीभरे अंदाज में फिल्म के टाइटल ट्रैक पर डांस करते हुए सबके सामने पहुंचे। सवाल जवाब शुरू होने से पहले ही रनवीर फिल्म में अपने किसिंग सीन्स पर बोल पड़े। उन्होंने कहा, ऐसे सीन्स करने में बड़ी मेहनत लगती है, मेरा शोषण हुआ है। इस प्रेस मीट में रनवीर ने बताया कि वो गिफ्ट देने में विश्वास नहीं रखते। उन्होंने कहा, मैं सिंधी हूं। मैं चीजों को संभालने में उन्हें बचाने में विश्वास रखता हूं।

रनवीर सिंह की फिल्म बेफिक्रे 9 दिसबंर को पर्दे पर आ रही है। इस फिल्म में रनवीर के साथ वानी कपूर नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 50 दिनों में पेरिस और मुंबई में शूट की गई है। कहानी पेरिस में रहने वाले लड़के धरम (रनवीर) और शाइरा (वानी कपूर) के इर्द गिर्द घूमती है। दोनों एक कैजुअल रिलेशनशिप में होते हैं और एक दूसरे से वादा करते हैं कि वो एक दूसरे के प्यार में नहीं पड़ेंगे।

वीडियो:अपनी प्लेबॉय इमेज पर बोले रणबीर कपूर; कहा- ”दो पुरानी गर्लफ्रेंड्स ने बना दी ऐसी इमेज”

यह फिल्म वानी के साथ-साथ डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा के भी बड़ी खास है। क्योंकि इस फिल्म के साथ वह बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक विशाल- शेखर और जयदीप साहनी ने दिया है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद अब रनवीर मुंबई के गोरेगांव में फिल्म पद्मावति के लिए शूट कर रहे हैं। इस फिल्म में रनवीर के साथ शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण भी हैं। दीपिका फिल्म में लीड रोल में हैं। शाहिद कपूर दीपिका के पति के रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं रनवीर और दीपिका की बात करें तो ये साथ में उनकी तीसरी फिल्म है। पद्मावति से पहले दोनों की केमिस्ट्री की तारीफ फिल्म बाजीराव मस्तानी में भी हो चुकी है।