बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी एक्टिंग और स्टाइल से जबरदस्त पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ‘बैंड बाजा बारात’ से लेकर ‘पद्मावत’, ‘गली बॉय’, ‘राम लीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी कई फिल्मों में रणवीर सिंह ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। आज वह बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में भी शामिल हैं। लेकिन बॉलीवुड से इतर रणवीर सिंह क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते थे।

रणवीर सिंह ने एक प्रोफेनल क्रिकेटर बनने के लिए बॉम्बे जिमखाना क्लब में ट्रेनिंग भी ली थी। लेकिन एक बात ने एक्टर के करियर की दिशा ही बदल दी। दरअसल, रणवीर सिंह को मशहूर क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद से ही एक्टर ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह बचपन से ही बॉम्बे जिमखाना क्लब में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेते थे और मशहूर क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ वहां के कोच थे। उन्होंने जब एक्टर को नेट में खेलते हुए देखा था तो उन्हें रणवीर सिंह की क्रिकेट स्किल पसंद नहीं आई।

इतना ही नहीं, रणवीर सिंह कई बार ट्रेनिंग के लिए लेट भी पहुंचे, जो कि मोहिंदर अमनाथ को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। रणवीर सिंह की इन आदतों को लेकर ही मोहिंदर अमरनाथ ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि, अपने एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह ने मोहिंदर अमरनाथ को उन्हें रिजेक्ट करने लिए धन्यवाद भी कहा।

रणवीर सिंह ने मोहिंदर अमरनाथ के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं उनके इस रिजेक्शन के लिए बहुत ही शुक्रगुजार हूं। उनका मुझे रिजेक्ट करना वाकई में बहुत अच्छा निर्णय था, क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं करते तो आज मैं एक्टर नहीं बन पाता।”

बता दें कि क्रिकेट की दुनिया से दूर होने के बाद भी रणवीर सिंह जल्द ही क्रिकेटर के तौर पर नजर आने वाले हैं। दरअसल, रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके कपिल देव की बायोग्राफी 83 में उनका रोल अदा करते हुए नजर आएंगे। उनकी इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, दीपिका पादुकोण, ताहिर भसीन, हार्डी संधु और एमि विर्क जैसे कई कलाकर अहम भूमिका में दिखाई देंगे।