ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ द जेंडर केज का गुरुवार को मुंबई में व्यापक तौर पर प्रीमियर किया गया। कृति सेनन, शाहिद कपूर तमाम सितारे इस कार्यक्रम में मौजूद रहे, लेकिन जिस चीज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा वह था दीपिका का हॉट रेड ड्रेस में प्रीमियर प्लेस पर एंट्री करना और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह का हाथों में हाथ लेकर उनके साथ होना। रणवीर सिंह ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रखा था। एक समाचार एजेंसी से बातचीत में रणवीर ने कहा- यह मेरे लिए गर्व का मौका है। मैं इस रात को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। यह एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म है। हमारे शहर में कुछ विशेष मेहमान (संभवतः विन डीजल) भी आए हुए हैं। यह ट्रिपल एक्स- रिटर्न ऑफ द जेंडर केज का प्रीमियर है, जिसमें दीपिका ने काम किया है।
बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण पूरी दुनिया में अपनी डेब्यू हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स- रिटर्न ऑफ द जेंडर केज का प्रमोशन करने के बाद भारत लौट आई हैं। उनके साथ आए हैं हॉलीवुड फेम विन डीजल और निर्देशक डीजे कारुसो को लेकर आई हैं। दोनों का एयरपोर्ट पर भारतीय अंदाज में स्वागत किया गया। मुंबई में गुरुवार को आयोजित की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका जहां गोल्डन कलर का गाउन पहने नजर आई, वहीं विन देसी लुक में नजर आए थे।
दीपिका के बारे में बात करते हुए विन ने कहा- मैं भारत आने के लिए किसी मौके की तलाश में था। और यह रानी, एंजल मुझे यहां लेकर आईं। यह किसी वरदान की तरह है कि यह मेरी जिंदगी मे आईं। खूबसूरत आत्मा वाले शख्स का मेरी जिंदगी में आना किसी वरदान से कम नहीं है। मैं कई सालों से दीपिका के साथ काम करना चाहता था।