Deepika Padukone And Ranveer Singh: हर सितारे को एक दिने बुढ़ापे से गुजरना है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अगर बूढ़े होंगे तो कैसे दिखेंगे! दोनों की शादी के 8 महीने बाद सोशल मीडियो पर उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह बुढ़ापे की अवस्था में दिख रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों को लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह ग्लोरियस नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यह अकाउंट रणवीर सिंह के फैन चलाते हैं। दीपिक और रणवीर के बुढ़ापे वाली इस तस्वीर किसी फैन ने एज ओल्ड फिल्टर का इस्तेमाल करके बनाई है। जिस तस्वीर को फिल्टर के लिए इस्तेमाल किया गया है वह उनकी रिसेप्शन पार्टी की है। प्रयोग के तौर पर फैन ने फिल्टर का यूज कर उनके बुढ़ापे को दर्शाने की कोशिश की है। सफेद बालों में दिख रहे दोनों कपल के चेहरे पर भी झुर्रियां दिख रही हैं। हालांकि जोड़ी फिर भी कमाल लग रही है।

तस्वीर पर यूजर्स के रिएक्शन भी खूब आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भगवान इनको हमेशा साथ बनाए रखें। वहीं एक यूजर ने दोनों को इसी तरह साथ रहने को लेकर लिखा- मैं प्रार्थना करता हूं कि आप दोनों इसी तरह एक साथ रहें। और आपका प्यार भी आपके साथ बढ़ता रहे। हमेशा की तरह खूबसूरत। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखता है-इस रूप में भी आप दोनों बहुत सुंदर लग रहे हो। आप इस उम्र में पहुंचकर भी सुंदर दिखेंगे। सुंदर प्यार।

रणवीर और दीपिका के फिल्मों की बात करें तो शादी के बाद दोनों अपने काम को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हाल ही में रणवीर सिंह की आई फिल्म गली बॉय को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया। रणवीर सिंह जहां अपनी आगामी फिल्म 83 की शूटिंग में व्यस्त हैं वहीं दीपिका भी एसिड अटैक पर बनी फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं। बता दें छपाक का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभाएंगी। दीपिका रणवीर सिंह की फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं। फिल्म टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के वर्ल्ड कप जीतने के दौर की कहानी कहती नजर आएगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)