एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके कथित ब्‍वॉयफ्रेंड की नजदीकियों की खबर के बीच इस तरह की अटकलें हैं कि दोनों ने सगाई कर ली है। अखबार मुंबई मिरर ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि दोनों ने गुपचुप ढंग से सगाई कर ली है। खबर के मुताबिक, कुछ महीने पहले ही रणवीर सिंह और दीपिका के घरवाले आपस में मिले थे। मुलाकात में दोनों की शादी पर चर्चा भी हुई थी। हालांकि, पादुकोण अभी जल्‍दी में नहीं हैं और वे कम से कम दो साल बाद शादी करना चाहती हैं।

READ ALSO: IIFA 2016 में रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की बाजीराव मस्‍तानी का जलवा, बॉलीवुड सितारों ने जमकर की मस्‍ती

IIFa 2016,IIFA 2016 winners, IIFA2016, Ranveer singh, Best Actor, Deepika Padukone, Best Actress, Shahid Kapoor, Bhumi Pednekar, Nargis Fakhri, Entertainment, IIFARocks, IIFA awards, IIFA Awards 2016, IIFA awards winner
‘आईफा अवॉर्ड्स 2016’ में बजरंगी भाईजान को बेस्‍ट फिल्‍म चुना गया। बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे आईफा में हिस्‍सा लेने मेड्रिड पहुंचे। (Photo source: Twitter)

बता दें कि रणवीर और दीपिका की हाल ही में एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान नजदीकियां नजर आई थीं। दीपिका रणवीर को सार्वजनिक रूप से फ्लाइंग किस देती दिखी थीं। इस अवॉर्ड फंक्‍शन में दीपिका को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस जबकि रणवीर को बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड मिला था। अवॉर्ड मिलने के बाद रणवीर ने दोनों की एक फोटो भी शेयर की थी।

Ranveer Singh, Deepika Padukone, Ranveer Deepika engagement, Ranveer Singh Deepika Padukone love story, Ranveer Singh Deepika Padukone chemistry, Ranveer Singh Deepika Padukone iifa, iifa awards, bollywood news
मुंबई मिरर में प्रकाशित रिपोर्ट

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार ग्रहण करते हुए रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण का खास जिक्र किया और कहा कि वह उन्हें सबसे ज्यादा खुशी देती हैं। ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता ने इस मौके पर दीपिका को अपने लिए एक ‘खास इंसान’ बताया। उन्होंने कहा, ‘एक और इंसान हैं जिनका मुझे निश्चित तौर पर आभार जताना चाहिए। मैं उनके अभिनय से प्रभावित हूं। मैं ‘राम’ हूं तो वह ‘लीला’ हैं, वह ‘बाजीराव’ की ‘मस्तानी’ हैं और इसके बाद पता नहीं आगे फिर साथ काम करेंगे। तुम बहुत ही अच्छी हो। मुझे तुम सबसे ज्यादा खुशी देती हो, मेरा मतलब यहां तुम्हारे साथ पुरस्कार जीतने से है।’

READ ALSO: IIFA 2016: रणवीर ने दीपिका के लिए कहा- मुझे तुम सबसे ज्यादा खुशी देती हो