दिल्ली बेस्ड एक वकील ने राष्ट्रीय महिला आयोग में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। एक्टर जैक एंड जोन्स के सेक्सियस्ट एड का हिस्सा बने थे। तीस हजारी के वकील ने कहा कि रणवीर ने मेंन वियर के एड में महिलाओं की बेइजज्ती की है। इसमें महिलाओं को गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने महिला आयोग से निवेदन किया है कि वो ब्रांड और एक्टर को नोटिस भेजें। रिपोर्ट्स के अनुसार गौरव गुलाटी नाम के एक्टर ने कहा है कि मैंने सोशल मीडिया पर और ऑनलाइन न्यूज रिपोर्ट्स में जैक एंड जोंस के एड की होर्डिंग देखी है। जिसमें मशहूर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह एक महिला को अपने कंधों पर उठाए दिख रहे हैं। जिससे यह सुझाव मिल रहा है कि महिलाएं एक वस्तु से ज्यादा कुछ नहीं हैं। इसके साथ ही एक पंच लाइन लिखी गई है जो कहती है- डोंट होल्ड बैक, टेक योर वर्क होम मतलब ऑफिस में ना रुकें अपने काम को घर ले चलें। वकील को लगता है कि यह विज्ञापन प्रतिष्ठा के खिलाफ है और लिंग समानता का उल्लंघन करता है।
बता दें कि एक्टर रनवीर सिंह ने अपने जैक एंड जोंस के विवादित एड के लिए माफी मांगी है। इसमें उनका सेक्सिस्ट नेचर के तौर पर दिखने की वजह से विरोध हुआ था। मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक प्रेस रिलीज के जरिए रणवीर सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा- किसी भी ब्रांड को क्रिएटिव फ्रीडम देना बहुत जरूरी होता है। लेकिन मुझे लगता है कि यह गलत हो गया और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। अब यह अतीत बन चुका है। हमने इस समस्या को तुंरत खत्म करते हुए रातोंरात 30 शहरों में लगे होर्डिंग्स को हर जगह से वापस ले लिया है। मैं प्रोफेशनली और पर्सनली दोनों तौर पर महिलाओं की बहुत इज्जत करता हूं और उनका अपमान करने वाली चीज कभी नहीं करुंगा।
एड में रनवीर एक मिनी स्कर्ट पहनी हुई लड़की को पकड़े हुए दिखाई दे रहे थे। जिसे टैग लाइन दी गई थी अपने काम को घर ले जाओ। सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हुई थी। रंग दे बसंती के एक्टर सिद्धार्थ ने इस एड के बारे में ट्विट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद कंपनी ने इसके लिए माफी मांगी थी। ब्रांड ने तुरंत देशभर में लगे बिलबोर्ड्स को हटा लिया था। रनवीर सिंह ने इस एड के लिए माफी मंगते हुए अपने विचार साफ कर दिए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यह मामला अब खत्म हो जाएगा।

