Ranveer Singh: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लॉकडाउन के बीच साथ में खूब एंजॉय कर रहे हैं। दीपिका रणवीर साथ में सोशल मीडिया पर फैंस के लिए फोटोज भी शेयर कर रहे हैं। हाल ही में रणवीर सिंह ने एक लाइव चैट के दौरान बताया कि वह किस तरह से पत्नी दीपिका का खयाल रखते हैं और उन्हें पटा कर रखते हैं। तो वहीं इस बीच रणवीर सिंह की पोल भी खुल गई कि वह दीपिका पादुकोण से बैडमिंटन कोर्ट में कितनी आसानी से हार जाते हैं।

रणवीर सिंह से लाइव में पूछा जाता है कि दीपिका रणवीर को बैडमिंटन कोर्ट में कुछ प्वॉइंट्स ये सोच कर दे देती हैं क्योंकि वह प्रकाश पादुकोण के दामाद हैं। इस बात को सुन कर रणवीर सिंह रिएक्ट करते हैं औऱ ऑफ कैमरा दीपिका की तरफ देख कर बोलते हैं ‘बेबी…एक्सपोज कर रही है तू मुझे…? तू रुक..तू रुक।’

रणवीर आगे कहते हैं-‘अब मैं क्या बतायूं यार मुझे लगा कि दीपिका प्रेक्टिस में तो हैं नहीं, ऊपर से मैं तो खेलता कूदता रहता हूं एथलेटिक बंदा हूं…। मैंने भी खेला है बैडमिंडन बचपन में..नानी के घर। मेरा चेहरा उस वक्त देखना था जब मै कोर्ट में था। मैंने शायद 5 पॉइंट्स बनाए होंगे। ये छोड़ती नहीं हैं। लेकिन ये जो मेरा हाल करती हैं, मुझे लगता है ये प्रैक्टिस या Athleticism की बात नहीं, ये शटल कॉक के साथ खेलने की कला है। तो अब मैं चाहता हूं कि इस ओर मैं और अच्छा करूं औऱ कम से कम इतनी बुरी तरह से तो न हारूं।’

रणवीर आगे बताते हैं कि लॉकडाउन में वह दीपिका को रसोई में भी मदद करते हैं। खाना बनाने में वह अकसर दीपिका का हाथ बटाते हैं। रणवीर बताते हैं कि दीपिका को पटाने के लिए उन्होंने ढेरों फूलों पर पैसे खर्च करे हैं। रणवीर बताते हैं कि एक बार उनके पिता ने उन्हें रोक कर पूछ लिया था- ‘बेटा तुम्हें पता भी है कि तुमने फूल खरीदने में ही कितने पैसे लुटा दिए।’ इस पर रणवीर बताते हैं कि ‘मैंने जवाब दिया-पापा चिंता मत करो अभी जितना जा रहा है लक्ष्मी आएंगी यहां, छप्पर फाड़ कर। (हंसते हुए)’