Deepika Padukone and Ranveer Singh Love Story: 6 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बीते साल 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों के बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं। हालांकि रणवीर से पहले दीपिका पादुकोण का नाम रणबीर कपूर से भी जुड़ चुका है। दीपिका-रणबीर ने ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती का रिश्ता कायम रखा है और एक-दूसरे के साथ फिल्मों में काम भी करते हैं। ऐसे में एक मीडिया हाउस ने पत्नी दीपिका और उनके एक्स रणबीर के रिश्ते को लेकर रणवीर सिंह से सवाल पूछा। सवाल का ‘पद्मावत’ एक्टर ने बेहद शानदार जवाब दिया।
इंडिया टुडे से बातचीत में रणवीर सिंह से सवाल पूछा गया कि क्या रणबीर और दीपिका के साथ काम करने पर वह कभी ‘असुरक्षित’ महसूस करते हैं? रणवीर ने जवाब में कहा, ”क्या आपको देखने से मैं परेशान लग रहा हूं। मैं असुरक्षित महसूस करने वाले लोगों में से नहीं हूं। मैं बेहद सुरक्षित हूं कि मैं क्या हूं और मैं कौन हूं। मुझे पता है कि कोई इंसान उसे इस तरह से प्यार नहीं कर सकता है, जिस तरह से मैं करता हूं। इसलिए बहुत कूल है।”
रणबीर कपूर संग खुद काम करने को लेकर रणवीर ने कहा, ”हमारे पास एक साथ काम करने के लिए कई अवसर थे लेकिन हम किसी में काम नहीं कर सके। लेकिन आप नहीं, कभी नहीं कह सकते। उम्मीद करता हूं कि यह जल्द ही संभव होगा। मुझे पता है कि वह भी मेरे साथ काम करना चाहते हैं।” पत्नी दीपिका की तारीफ करते हुए रणवीर ने आगे कहा, ”दीपिका पादुकोण को अपनी पत्नी बना दिया, ये होता है अचीवमेंट। तेरे भाई जैसा कोई हार्ड-इच ही नहीं है।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)