Deepika Padukone-Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण आज रणवीर सिंह के संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी को लेकर जहां कपल के फैन्स उत्साहित हैं तो वहीं दीपिका के संग शादी वाले दिन ही रणवीर के लिए बुरी खबर भी सामने आई है। दरअसल रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘सिंबा’ कानूनी दांव-पेंच में फंसती हुई नजर आ रही हैं।
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक पेय कंपनी के ट्रेडमार्क का उल्लंघन करने की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी। जज प्रतिभा एम सिंह ने छत्तीसगढ़ स्थित पेय कंपनी द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब देने के लिए प्रोडक्शन हाउस से कहा है। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि यदि वे नोटिस का जवाब नहीं देते हैं, तो मामला 4 दिसंबर को अदालत के सामने पेश किया जाएगा। एक पेय कंपनी का आरोप है कि फिल्म में उनके द्वारा रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि उनका ट्रेडमार्क कई प्रोड्क्ट जैसे बियर, सॉफ्ट ड्रिंक्स और पानी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि अभी देखना होगा कि रोहित शेट्टी के प्रोड्क्शन हाउस की ओर से इस पूरे मामले पर क्या जवाब सामने आता है?
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जबकि फिल्म का ट्रेलर 3 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान लीड भूमिका में हैं। रणवीर की अपकमिंग फिल्में ‘गली बॉय’ और तख्त हैं। जबकि सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ है। बता दें कि दीपिका-रणवीर इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल की शादी की तस्वीरों का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


