रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन ‘इटली’ के रवाना हो गए हैं। जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे बॉलीवुड के इस कपल को शुक्रवार रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान रणवीर के परिवार के लोग भी उनके साथ नज़र आएं। खास बात यह है कि इन लवबर्ड्स ने सफेद रंग के आउटफिट पहनकर एक दूसरे के साथ ट्विनिंग की थी।

रणवीर सिंह अपनी गाड़ी में खुद ड्राइव करके एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ट्रेडिशनल बंदगला जैकेट और क्रॉच पैंट पहना हुआ था। वहीं ब्राइड टू-बी दीपिका ने साइड स्लिट स्कर्ट और टर्टल नैक टॉप पहना था। साथ ही उन्होंने ब्राउन कलर का हैंडबैग कैरी किया हुआ था। रणवीर और दीपिका इस दौरान काफी खुश नज़र आ रहे थे।

रणवीर के साथ उनकी बहन और पैरेंट्स को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इसके अलावा, उनके साथ काफी सामान भी था क्योंकि यह कपल इटली में करीब एक सप्ताह बिताने वाला है।

गौरतलब है कि इससे पहले रणवीर सिंह के हल्दी समारोह की तस्वीरें वायरल हुई थी और इससे कुछ दिन पहले ही दीपिका के बैंगलोर स्थित घर में नंदी पूजा का आयोजन किया गया था। दोनों स्टार्स 14-15 नवंबर को कन्नडिगा और पंजाबी-सिंधी अनुष्ठान के मुताबिक इटली के लेक कोमो में परिणय सूत्र में बंध जाएंगे। इसके बाद बैंगलोर में 21 नवंबर को रिसेप्शन होगा जिसमें सभी बॉलीवुड स्टार्स को आमंत्रित किया जाएगा।