दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह अकसर ही अलग-अलग इवेंट्स और मौकों पर अपने फैन्स को हैरान करते रहते हैं। दोनों सितारे जो जल्द संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में नजर आने वाले हैं हाल ही में एयरपोर्ट के बाहर देखे गए। हमेशा की तरह दोनों का लुक बेहद कूल नजर आ रहा था। आंखों पर चश्मे लगाए रनवीर और दीपिका को साथ में क्लिक किए जाने पर कोई परेशानी नहीं थी। पिछले कई दिनों से उनके रिश्ते में कुछ कड़वाहट की खबरें आ रही थीं। लेकिन दोनों की इस ट्रिप ने साफ कर दिया है कि सबकुछ ठीक है।
पहले कहा जा रहा था कि रनवीर एक अवॉर्ड फंग्शन में इसलिए नहीं पहुंचे क्योंकि वहां दीपिका भी मौजूद थीं। लेकिन फिर सामने आया कि उन दिनों रनवीर अक्ल दाड़ की सर्जरी से उबर रहे थे। इसलिए वहां नहीं पहुंचे थे। लेकिन अब सामने आई तस्वीर को देखें तो दोनों में सब ठीक है और किसी तरह की कोई कड़वाहट नहीं है।
कुछ दिनों पहले खबर थी कि पद्मावती के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने दोनों से कहा है कि वह बाहर साथ-साथ नजर आने से बचें। शायद ये दोनों डायरेक्टर की उसी बात को फॉलो कर रहे हैं।
पद्मावती में रनवीर सिंह दिल्ली के सुल्तान के अलाउद्दीन खिलजी के रोल में नजर आएंगे। वहीं दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती के रोल में नजर आएंगी। शाहिद कपूर इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के पति रावल रतन सिंह के रोल में दिखेंगे।