बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह एक ओर जहां बेफिक्रे की शूटिंग में व्यस्त हैं वहीं उनका अगला प्रोजेक्ट उनके फैन्स के लिए इंट्रेस्ट का टॉपिक बन गया है। रणवीर अपनी अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। संजय लीला भंसाली निर्देशित इस एपिक फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए दीपिका और रणवीर तीसरी बार साथ में नजर आएंगे। इससे पहले यह दोनों स्टार्स फिल्म ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में साथ नजर आ चुके हैं। जहां लगातार फिल्ममेकर्स यह कोशिश कर रहे हैं कि अभी फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक नहीं हो, वहीं हाल ही में रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने इस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म में अपने लुक की बहुत छोटी सी झलक फैन्स के साथ शेयर की। इस तस्वीर में सिर्फ रणवीर की सुर्ख लाल आंखे नजर आ रही हैं। लेकिन उनके फैन्स को अट्रैक्ट करने के लिए इतना काफी है। उधर दीपिका पादुकोण ने फिल्म के लिए राजस्थान में शूटिंग पहले ही शुरू कर दी है।
फिल्म में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म के लिए अपना लुक शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। फिल्म अगले साल 17 नवंबर को रिलीज होगी। वहीं फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति महाजन ने फिल्म में दीपिका का लुक अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट कर दिया है। उन्होंने उनकी एक स्केच फोटो पोस्ट की है जिसमें दीपिका एक रॉयल क्वीन के अंदाज में नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी अपकमिंग मूवी ‘पद्मावती’ के लिए सेट निर्माण का काम महबूब स्टूडियो में शुरू कर दिया है।
https://www.instagram.com/p/BMsncSbgFLR/
बता दें कि शूटिंग से पहले ऐसी खबरें उड़ी थीं कि दीपिका इस फिल्म के लिए संजय से 11 करोड़ रुपए की फीस ले रही हैं। हालांकि फिल्मकार संजय लीला भंसाली की प्रवक्ता ने उन सभी खबरों को खारिज किया था। प्रवक्ता का कहना है कि ऐसी खबरें बिल्कुल गलत हैं। खबरों के अनुसार, बॉलीवुड में दीपिका सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री हैं। हॉलीवुड फिल्म करने के बाद उनकी फीस में काफी बढ़ावा हुआ है। भंसाली की प्रवक्ता ने बताया, “आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए कलाकारों के संदर्भ में फैली अफवाहें बिल्कुल गलत हैं। ये निराधार हैं।”