आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर फैंस में एक बेसब्री है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को आए दिन’ कोई न कोई अपडेट करण जौहर दे रहे हैं। कुछ समय पहले फिल्म का ‘तुम क्या मिले’ गाना रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था।

वहीं अब करण जौहर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का दूसरा गाना ‘व्हाट झुमका’ रिलीज हो गया है। इस गाने के रिलीज के साथ ही फैंस के दिलों में फिल्म को लेकर दिल्चस्पी और बढ़ गई है। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।

फिल्म का दूसरा गाना हुआ रिलीज

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का दूसरा गाना ‘व्हाट झुमका’ रिलीज हो चुका है। दिग्गज सिंगर आशा भोसले के द्वारा गाए गाने ‘झुमका गिरा रे’ को रिक्रिएट किया गया है। हालांकि, गाने को पूरी तरह से फिल्म के मेकर्स ने कॉपी नहीं किया। इस गाने को अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी ने अपनी आवाज दी है। इसका म्यूजिक प्रीतम का है।

गाने को दोपहर 12 बजे यूट्यूब पर लाइव रिलीज किया गया है। इस गाने में आलिया और रणबीर की कमिस्ट्री देखते बन रह है। रणवीर सिंह का एनर्जी भरा डांस और आलिया भट्ट के एक्स्प्रेशन आपको अपनी सीट से खड़े होकर डांस करने के लिए मजबूर कर देंगे। बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन ने बीते दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का एक प्रोमो साझा किया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, ‘आपने बीट ड्रॉप, माइक ड्रॉप, जॉ ड्रॉप मोमेंट्स के बारे में सुना है, लेकिन अब झुमका ड्रॉप मोमेंट का समय है। व्हाटझुमका, गाना कल रिलीज होगा। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, करण जौहर की 25वीं सालगिरह पर बनी फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

यह गाना सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में और कुछ समय पहले आई फिल्म तू जूठी मैं मक्कार फिल्म का ‘शो मी योर ठुमका’ गाने का कॉपी भी बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हे भगवान, एक और बॉलीवुड गाना मेरे दिमाग में बस जाएगा और मैं रात 2 बजे इस पर डांस करने के लिए तैयार हूं।”

एक दूसरे ने कहा, ” मैं इस पर डांस करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता!’ बता दें कि बता दें कि करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।