बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में अपने लुक को लेकर रणवीर इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने अपनी दाढ़ी और मूछें बढ़ा रखी हैं और वह जिम में हर रोज घंटों पसीना बहा रहे हैं ताकि मस्कुलर लुक ले सकें। फिल्म में उनका लुक कैसा होगा यह हो हालांकि अब तक रिवील नहीं किया गया है लेकिन रणवीर इन दिनों जहां भी जा रहे हैं वह लंबी दाढ़ी और मूछों की नुमाइश करना नहीं भूल रहे हैं। इसी बहाने उनकी फिल्म का भी प्रमोशन हो रहा है। हाल ही में रणवीर ने एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ इस तरह की तस्वीरें खिंचवाई।
उधर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लंबी दाढ़ी और मूछों वाले लुक में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में आप साफ तौर पर रणवीर को अलाउद्दीन खिलजी वाली हेयर स्टाइल और बियर्ड में देख सकते हैं। बता दें कि यह पहली बार है जब इन तस्वीर में उनकी दाढ़ी इतनी ज्यादा साफ नजर आ रही है। रणवीर ने अपने ज्यादातर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी लंबी दाढ़ी वाली तस्वीरें प्रोफाइल पिक के तौर पर लगा रखी हैं। याद हो कि इससे पहले जब रणवीर की फिल्म बेफिक्रे रिलीज होने की तैयारी में थी, तब उन्होंने काफी दिनों तक बेफिक्रे फिल्म के लोगो को अपने अकाउंट के प्रोफाइल पर लगा रखा था।
मालूम हो कि रणवीर अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के चलते कहें या कुछ और लेकिन वह पार्टियों और पब्लिक इवेंट्स में कई बार कुछ ऐसा पहन कर चले जाते हैं कि वह बिना कुछ कहे ही सभी का अटेंशन ले लेते हैं। हाल ही में वह एक बार फिर कुछ इसी तरह के आउटफिट के साथ पहुंचे। उन्होंने एक बहुत लंबी सी इनर जैसी पोशाक लोअर और बूटस के साथ बाजुओं पर लंबे ग्लव्स और सर पर टोपी जैसी कुछ चीज पहन रखी थी। उनकी इन तस्वीरों के चलते कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उनकी खिल्ली उड़ाई। वह इससे पहले भी इसी तरह की अजीब ड्रेस के चलते मजाक का पात्र बन चुके हैं।

