मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनके दोनों यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया था। बुधवार की रात को उनके दोनों यूट्यूब चैनल्स पर साइबर हमालवरों ने अटैक किया और कथित तौर पर हैक कर लिया। इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि हैकर्स द्वारा उनके चैनल का नाम भी बदल दिया गया था। इसे बदलकर ‘टेस्ला’ कर दिया था। रणवीर के चैनल बीयर बाइसेप्स का नाम हैक करके @Elon.trump.tesla_live2024 कर दिया था। जबकि उनके पर्सनल चैनल का नाम @tesla.event.trump 2024 कर दिया था।

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के बारे में बात की जाए तो उन्होंने 22 साल की उम्र में अपने पहले यूट्यूब चैनल बीयर बाइसेप्स की शुरुआत की थी। आज के समय में उनके पास सात यूट्यूब चैनल्स हैं। उनके सभी चैनल्स पर करीब 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में हैकिंग के बाद उनके दो चैनल्स को यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। उनके सभी यूट्यूब वीडियोज और इंटरव्यूज को भी डिलीट कर दिया गया है, जिसके बाद उनकी सारी मेहनत पर हैकर्स ने पानी फेर दिया है।

Ranveer Allahabadia Post

मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि जब इन चैनल्स को सर्च किया गया तो यूट्यूब की ओर से एक मैसेज मिला, जिसमें कहा गया था कि कंपनी की नीतियों के उल्लंघन के कारण इसे हटा दिया गया था। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग पेज पर एक और मैसेज दिखता है कि ये पेज उपलब्ध नहीं है।

इसके साथ ही यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने चैनल के हैक होने के बाद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट भी शेयर की है। इसमें उन्होंने खाने की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘मैं अपने फेवरेट फूड के साथ मेन चैनल के हैक होने का जश्न मना रहा हूं। डेथ ऑफ बेयर बाइसेप्स मेट डेथ ऑफ डाइट। बैक टू मुंबई।’