समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर बतौर गेस्ट पहुंचे रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी का मामला काफी बढ़ गया है। सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगी, देश भर के अलग-अलग राज्यों में कई FIR दर्ज हुईं, महिला आयोग से लिखित माफी मांगी और अब रणवीर इलाहाबादिया को गुवाहाटी पुलिस पकड़कर ले जाती दिखी। गुवाहाटी में भी रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। पिछले हफ्ते गुवाहाटी पुलिस ने यूट्यूब आशीष चंचलानी को समन दिया था और यूट्यूबर वहां पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया था।
अब रणवीर इलाहाबादिया भी बयान दर्ज कराने के लिए गुवाहाटी की क्राइम ब्रांच पहुंचे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस तरह से पकड़कर रणवीर को ले जाया जा रहा है लोगों को उसपर गुस्सा आ रहा है। दो पुलिसकर्मी रणवीर इलाहाबादिया का हाथ पकड़कर उन्हें ले जाते दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
सोशल मीडिया यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कमेंट करके अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक यूजर ने लिखा है, ”ऐसे पकड़कर ले जा रहे हैं, जैसे कोई आतंकवादी हो।” एक ने लिखा, ”बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड गोज़ टू इंडियन ज्यूडिसिरी सिस्टम”, एक यूजर ने लिखा है, ”भाई एनकाउंटर वगैरह तो नहीं कर दोगे ना इसका?”, एक यूजर ने लिखा, ”हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां जोक को सीरियस इशू की तरह लिया जाता है और सीरियस इशूज़ को जोक्स की तरह लिया जाता है।” एक यूजर ने लिखा, ”मर्डर किया होता तो बच जाता, जोक मारा था स्वीकार्य नहीं है।” एक अन्य ने लिखा, ”चलो अब कम से कम देश तो तरक्की कर लेगा।” एक ने लिखा, ”भाई रेप करता तो बच जाता।” एक यूजर ने लिखा है, ”बस भाई हो गया जितना होना था, अब उसको भी शांति से जीने दो।”
Bhojpuri Adda: रानी चटर्जी से अंजना सिंह तक, कमाई ही नहीं स्टारडम में भी हीरो से नहीं हैं कम
10 फरवरी को गुवाहाटी में दर्ज हुई थी FIR
गुवाहाटी में इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर 10 फरवरी को FIR दर्ज हुई थी। इस एफआईआर में रणवीर इलाहाबादिया के अलावा, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी, समय रैना का नाम भी था। आशीष चंचलानी को लेकर गुवाहाटी पुलिस ने जानकारी दी थी कि उनका बयान दर्ज कर लिया गया है और उन्होंने काफी सपोर्ट किया है। पुलिस ने बताया कि अब उन्हें दोबारा यहां नहीं बुलाया जाएगा। कुछ बात करनी होगी तो फोन पर कर लिया जाएगा।