कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया के एक ‘जोक’ से कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई, विवाद इतना गहरा गया कि उनपर FIR भी दर्ज की गई है। इस जोक को कई लोगों ने अभद्र और अनुचित माना। इस घटना से जुड़े कई कलाकारों के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने अश्लीलता फैलाने के आरोप में FIR दर्ज की है। यह दूसरी FIR थी, इससे पहले असम पुलिस ने भी FIR दर्ज की है।

इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए, वीर दास ने मीडिया के एंकर्स की क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया एंकर पुरानी और बंद होती पत्रकारिता के प्रतीक बन गए हैं और वे नए मीडिया को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके पास ज्यादा व्यूअर्स और इम्पैक्ट है। वीर दास ने यह भी कहा कि अगर हम अच्छे कॉमेडी पर चर्चा कर रहे हैं, तो हमें अच्छी पत्रकारिता पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए और उस पर सवाल उठाना चाहिए।

India’s Got Latent: समय रैना के वीडियो डिलीट करने के बावजूद बढ़ीं मुश्किलें, सभी 18 एपिसोड्स की होगी जांच, भारती सिंह से भी हो सकती है पूछताछ

वहीं, स्नेहिल मेहरा, जिन्हें BC आंटी के नाम से जाना जाता है, उन्होंने भी कहा कि वह इस घटना से काफी प्रभावित हुई हैं और उन्हें अगली बार स्टेज पर शो करने से डर लगेगा। हालांकि उन्होंने माना कि यह घटना कॉमेडियन्स को यह समझने का अवसर देगी कि क्या सही और क्या गलत है।

स्नेहिल ने रणवीर की आलोचना करते हुए कहा, “हमारे देश में भगवान के बाद ही माता-पिता का सम्मान होता है। यह कुछ ज्यादा ही था।”

‘सब कुछ स्क्रिप्टेड होता था’, कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती ने सालों बाद खोला कॉमेडी शो का राज़

इसी बीच, अभिनेता और निर्माता जैकी भगनानी ने इस विवाद पर कहा, “जो कुछ भी हुआ, वह बिल्कुल गलत है… मैं इसे बिलकुल भी सपोर्ट नहीं करता हूं।” वहीं, अभिनेता रजा मुराद ने भी रणवीर और शो के निर्माताओं की आलोचना की, और कहा, “फेम के लिए क्या किसी को इतना गिर जाना चाहिए? जॉनीलीवर, राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा जैसे कॉमेडियन क्या कभी ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते थे? वे सबसे प्रसिद्ध कॉमेडियन थे।”