मशहूर पॉडकास्ट होस्ट रणवीर इलाहाबादिया जितने फेमस अपने पॉडकास्ट को लेकर हैं उतने ही फेमस वो मीम्स पेज के लिए हैं। उनके पॉडकास्ट मीम पेजेस के लिए खूब सारा कॉन्टेंट देते हैं। ऐसा ही एक मीम वायरल हुआ था जब अजय देवगन उनके पॉडकास्ट में आए थे। दरअसल पॉडकास्ट के दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने अजय देवगन से कहा, ”एक साइकलॉजिस्ट ने मुझे ये बताया था, बिना ज्यादा सोचे तीन जानवरों के नाम बताइए, जवाब में अजय देवगन कहते हैं- ‘टाइगर, हॉर्स और डॉग।’ रणवीर ने कहा मुझे नहीं पता ये सच है या नहीं लेकिन वो कहते हैं कि जो तीन नाम आप लेते हैं, पहला वो है जो आप दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि जो आप हैं- टाइगर। सेकंड वो है कि दुनिया आपको कैसे देखती है- एक घोड़ा। तीसरा वो है जो आप एक्चुअली अंदर से हैं।” अब चूंकि अजय देवगन ने तीसरा जानवर डॉग कहा था इसलिए मीम पेज कहने लगे कि रणवीर इलाहाबादिया ने अजय देवगन को कुत्ता कह दिया। इस पर खूब मीम बने और लोगों ने कहा कि रणवीर को थोड़ा हेजिटेट करना चाहिए। बात पुरानी हो गई मगर जब एक बार फिर सिंघम अगेन के प्रमोशन के लिए अजय देवगन और रोहित शेट्टी रणवीर इलाहाबादिया के शो में आए तो रणवीर ने उस मीम को लेकर अजय देवगन से दोबारा इसका जिक्र किया।
रणवीर ने अजय देवगन से कहा- मैं आपको कुत्ता नहीं बोल रहा था सर। जवाब में अजय देवगन ने कहा कि ‘ये फनी था।’ वहीं रोहित शेट्टी ने कहा कि दिमाग कितना लगाते हैं लोग। रणवीर ने अजय देवगन से पूछा कि जब हम ये पॉडकास्ट कर रहे थे तो क्या आपने इस नजरिये से सोचा था। जिस पर अजय देवगन ने कहा- नहीं। रणवीर ने भी कहा कि वो भी ऐसा नहीं सोच रहे थे। रणवीर ने कहा कि मीम पेजेस को क्लियर करना चाहता हूं कि मैं कुत्ता नहीं बुला रहा था।
य
अब लोग इस वायरल मीम पर भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- भाई ने दो बार बोल दिया मैं भी आपको कुत्ता नहीं बुला रहा था। वहीं एक ने लिखा- वापस बुलाकर फिर से बेइज्जती करवा दी। एक यूजर ने लिखा है- भाई कहां से लाता है इतना कॉन्फिडेंस। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हेजिटेशन हेजिटेट करती है जब भाई बोलता है। वहीं एक यूजर ने लिखा है- भाई अब तो हेजिटट कर ले। वहीं एक यूजर ने लिखा- इन केस अजय देवगन ने ये पार्ट मिस कर दिया हो और रणवीर भाई ने दोबारा विस्तार से समझा दिया… क्या जेंटलमैन है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर 2024 को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है। फिल्म की टक्कर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 से हुई थी। यहां पढ़िए अजय देवगन की सिंघम अगेन ने अबत तक कितनी कमाई की है।
/