मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लहाबादिया का यूट्यूब चैनल BeerBiceps हैक हो गया था, जो अब रिस्टोर हो गया है। कुछ घंटों के भीतर यूट्यूबर का चैनल उन्हें वापस मिल गया है। इसकी जानकारी खुद रणवीर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए दी है। जानकारी देते हुए उन्होंने ये भी कहा कि ये कोई पीआर स्टंट नहीं है, उनका काम उनके लिए बहुत मायने रखता है।

रणवीर ने वीडियो में कहा, “हमारा चैनल रिस्टोर हो गया है, यूट्यूब ग्लोबल और यूट्यूब इंडिया टीम का धन्यवाद। उनका बहुत आभारी हूं और आपका भी आभारी हूं। आप सभी का इस कठिन समय में साथ देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।” रणवीर ने ये भी बताया कि अब उन्हें यूट्यूब पर अपना काम छोड़ देना होगा, लेकिन भगवान के प्लान कुछ और ही हैं।

इसके साथ ही रणवीर ने लोगों से साइबर क्राइम को लेकर लोगों से सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि साइबर सेफ्टी बहुत अहम मुद्दा है और साथ ही बताया कि उनका अकाउंट सच में हैक हुआ था ये कोई मार्केटिंग स्ट्रेटेजी नहीं थी। उन्होंने कहा, “मेरा काम मेरा धर्म और विश्वास है। मैं अपने काम की छवि को इस तरह से बर्बाद नहीं करूंगा।”

बता दें कि 25 सितंबर की रात रणवीर अल्लाहबादिया के दोनों यूट्यूब चैनल्स को साइबर क्रिमिनल्स ने हैक कर लिया था। इतना ही नहीं उनके चैनलों के नाम तक बदल दिए गए थे। एक चैनल का नाम @Elon.trump.tesla_live2024 और दूसरे का नाम  @tesla.event.trump 2024 कर दिया था।

रणवीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने फूड आइटम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “मैं अपने फेवरेट फूड के साथ मेन चैनल के हैक होने का जश्न मना रहा हूं। डेथ ऑफ बेयर बाइसेप्स मेट डेथ ऑफ डाइट। बैक टू मुंबई।”