रणवीर इलाबादिया को लेकर पुलिस ने कहा था कि वो लापता हो गए हैं, उनका फोन नॉट रिचेबल है और घर पर भी ताला लगा है। इसी बीच रणवीर का एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि वो कहीं भागे नहीं हैं, लोग उनकी मां को गालियां दे रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
India’s Got Latent को लेकर जो विवाद छिड़ा है, उसके कारण शो से जुड़े सभी लोग परेशानी में आ गए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने कहा था कि रणवीर इलाहाबादिया लापता हैं, ना उनका फोन लग रहा और घर पर भी ताला लगा है। ठीक एक दिन बाद रणवीर ने एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वो कहीं नहीं भाग रहे हैं। साथ ही बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं।
रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक नया मैसेज शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और वो पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं। रणवीर अल्लाहबादिया ने लिखा है, “मैं और मेरी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा। माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी। बेहतर करना मेरी नैतिक ज़िम्मेदारी है और मुझे वास्तव में खेद है।”
परिवार को भी मिल रही धमकियां
रणवीर ने बताया कि लोग उन्हें और उनके परिवार को चोट पहुंचाना चाहते हैं। रणवीर ने आगे लिखा, “मैं देख रहा हूं कि लोगों से मौत की धमकियां आ रही हैं और वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को चोट पहुंचाना चाहते हैं। लोगों ने मरीज़ बनकर मेरी मां के क्लिनिक पर धावा बोल दिया है। मुझे डर लग रहा है और मुझे नहीं पता कि क्या करूं। लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं, मुझे भारत की पुलिस और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।”
बता दें कि शो में पैनल में रणवीर के साथ बैठी अपूर्वा मुखीजा को भी ऐसी ही धमकियां मिल रही हैं। उनकी दोस्त ने आज पोस्ट शेयर किया और बताया कि लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कई स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग उन्हें रेप की धमकी भी दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…