Ranu Mondal New Song: सोशल मीडिया से स्टार बनीं रानू मंडल अपने एक और गाने के साथ इंटरनेट पर हाजिर हो चुकी हैं। रानू का यह नया गाना (Ranu Mondal New Song) भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने की एक छोटी सी क्लिप हिमेश रेशमिया ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में रानू बॉलीवुड के लीजेंड्री सिंगर उदित नारायण के साथ गाती नजर आ रही हैं। पहला सुर उदित नारायण लगाते हैं जिसके बाद रानू गाती हैं। वहीं इस गाने के कंपोजर हिमेश रेशमिया भी इस गाने में अपनी आवाज दिए हैं। इन तीनों के आलावा सिंगर पायल देव भी इस गाने को अपनी आवाज से नवाजेंगी।

इस वीडियो को शेयर करते हुए हिमेश रेशमिया ने लिखा- मेरी रचनात्मक सोच ने कहा कि मेरी आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी के अगले क्लासिक रोमांटिक ट्रैक ‘कह रही हैं नजदीकियां’ के लिए सबसे प्रतिभाशाली, अद्वितीय प्रतिभाओं के साथ सहयोग करना चाहिए। फीचरिंग उदित नारायण, रानू मोंडल, पायल देव और हिमेश रेशमिया। इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए इस सबसे शुभ दिन, हमारी सबसे प्यारी लता जी के जन्मदिन पर। आप सभी के समर्थन के लिए फिर से बहुत सारा प्यार और धन्यवाद।

बता दें हिमेश रेशमिया अभी तक रानू के साथ एक गाना- तेरी मेरी ही कहानी पहले ही रिकॉर्ड कर चुके हैं। यह गाना सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोरी। वहीं अब वह लीजेंड्री सिंगर उदित नारायण के साथ रानू के गाने को रिकॉर्ड करते वीडियो पोस्ट किया है। दोनों ही गाने वह अपनी आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी के लिए रिकॉर्ड की है। रानू मंडल देखते-देखते इस गाने से इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। अब हर कोई उनके नाम से परिचित हो चुका है।

तेरी-मेरी कहानी गाना हिट होने के बाद रानू के पास कई ऑफर भी आए। खबर है कि उनको लेकर एक बॉयोपिक भी बनने वाली है। जिनकी भूमिका के लिए नैशनल अवॉर्ड विजेता बंगाली अभिनेत्री सुदीप्ता चक्रवर्ती को प्रस्ताव मिला है। मालूम हो कि रानू पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाने गा कर अपना गुजारा करती थीं।