Ranu Mondal: रानू मंडल को सोशल मीडिया ने रातों रात स्टार बना दिया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से रानू को लेकर खबरें आ रही हैं कि उनका एटीट्यूड चेंज हो गया है। फैंस के बीच रानू का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद से फैंस हैरानी भरे शब्दों में पूछते दिखे थे कि ‘कितना एटीट्यूड आ गया है रानू में।’ अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें रानू मीडिया के सामने खड़ी दिख रही हैं। रानू के हाथ में पॉपकॉर्न हैं तभी एक रिपोर्टर उनसे सवाल करती हैं कि उन्हें कैसा लग रहा है इस मुकाम को छू कर।

रानू सवाल को इग्नोर करती हैं और पॉपकॉर्न खाती रहती हैं। अचानक रिएक्ट करते हुए रानू कहती हैं ‘सुनाई नहीं दे रहा..’। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देख कर फैंस कह रहे हैं- ‘नेक्स्ट लेवल एटीट्यूड।’ ज्यादातर लोग वीडियो को देख कर रिएक्ट कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से लोग कहते दिख रहे हैं कि- लोग समय के साथ कैसे बदल जाते हैं। ज्यादातर कमेंट्स में रानू मंडल के बर्ताव को लेकर हैरानगी जताई जा रही है।

इससे पहले रानू का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला फैन रानू से सेल्फी की गुजारिश करते हुए उन्हें हाथ लगा रही थीं। बस इसी बात पर रानू उन पर बरसती दिखाई दीं। रानू के फेस एक्सप्रेशन काफी गुस्सैल दिखाई दिए थे। ऐसे में वीडियो पर रानू को ऐसे बर्ताव करते देख कुछ लोग कहते नजर आए थे कि -‘इसकी तुलना लता मंगेशकर से की गलती हो गई।’ तो किसी ने लता मंगेशकर से माफी मांगी कि रानू मंडल के लिए उन्हें ट्रोल किया गया।

 

रानू मंडल की किस्मत तब जागी थी जब एक व्यक्ति ने उन्हें स्टेशन पर जमीन पर बैठे गाना गाते देखा था। इसके बाद उस शख्स ने रानू को गाना गाते हुए कैमरे में कैद कर लिया था और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिया था। देखते ही देखते रानू मंडल का वीडियो वायरल होने लगा। रातों रात रानू सोशल मीडिया स्टार बन गईं।

इसके बाद रानू मंडल की किस्मत पलट गई जब उनसे हिमेश रेशमिया ने कॉन्टैक्ट किया। रानू मंडल के साथ हिमेश ने 2 गाने बनाए। वह दोनों ही गानें हिमेश की अगली अपकमिंग फिल्म Happy Hardy and Heer के लिए हैं। रानू ने ‘तेरी मेरी कहानी’ और ‘आशिकी में तेरी’ गाने गाए हैं। ये दोनों गाने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए गए।