Ranu Mandal First Bollywood Song, ‘Happy Hardy And Heer’: रातों रात स्टार बनीं रानू मंडल का पहला बॉलीवुड सॉन्ग दर्शकों के सामने आया है। हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर से गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ का टीजर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। रानू की आवाज में इस गाने के टीजर को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। ऐसे में अब तक इस वीडियो को 594,716 व्यूज और 199,242 लाइक्स मिल चुके हैं।
टीजर शुरू होते ही गाने के रस में फैंस डूबे नजर आते थे। कुछ सेकेंड्स के टीजर को देखने के बाद फैंस कमेंट सेक्शन पर कह रहे हैं कि उन्हें इसे और सुनना है। अब दर्शकों को ‘तेरी मेरी कहानी’ के फुल सॉन्ग (Teri Meri Kahani Full Song) का बेसब्री से इंतजार है।
वीडियो में रानू साफ सुथरी चमकीली साड़ी पहने म्यूजिक स्टूडियो में माइक के सामने खड़ी दिखा देती हैं। रानू वीडियो में जैसे ही पहला अलाप लेती हैं वह दिल छू लेता है। धीरे-धीरे रानू गाती हैं -‘तेरी मेरी कहानी…।’ बगल में हिमेश भी रानू के साथ स्टूडियो में खड़े होकर उन्हें दिशा देते दिखते हैं। रानू उन्हें फॉलो करती हैं। इसके बाद हिमेश की आवाज में भी गाना सुनाई देता है। देखें वीडियो:-
रानू की आवाज में इस रोमांटिक गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है। बताते चलें, रानू कोलकाता की रहने वाली हैं। रानू को कुछ वक्त पहले रेलवे स्टेशन पर गाते सुना गया था। ऐसे में रानू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह लता मंगेशकर का गाया ‘एक प्यार का नगमा है’ गाना गा रही थीं। बस उसी के बाद से सोशल मीडिया पर रानू चर्चा में आगईं। फिर हिमेश रेशमिया ने रानू मंडर को अपनी अपकमिंग फिल्म के एक सॉन्ग में गाने का मौका दिया।