Ranu Mandal New Bhojpuri Song: रातों रात सोशल मीडिया पर स्टार बनीं रानू मंडल (Ranu Mondal) को अब भोजपुरी (Bhojpuri Song) इंडस्ट्री में गाने का ऑफर भी मिल गया है। जी हां, हिमेश रेशमिया संग उनकी फिल्म के एक गाने में आवाज देने के बाद अब रानू को काम मिलना चालू हो गया है। पहले रानू हिमेश के साथ एक वीडियो में गाना गाती नजर आईं। इसके बाद रानू सिंगिंग रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर (Superstar Singer) में भी नजर आईं। अब रानू भोजपुरी फिल्मों के लिए भी गाने गाएंगी।
भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू ने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू देते हुए कहा कि वह अपनी फिल्म के लिए रानू मंडल से गाना रिकॉर्ड करवाना चाहते हैं। प्रदीप ने कहा-‘हमारे देश में हाल ही में बहुत ही कमाल की गायिका सामने आईं। रानू मंडल जी। लोगों के दिलों में जिस रफ्तार के साथ वह अपने लिए जगह बना रही हैं वह कमाल है। वह भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों के दिलों में भी जगह बना रही हैं। जब मैंने उनका गाना सुना तो मैं भी उनका बहुत बड़ा फैन हो गया। मैं ही नहीं बल्कि पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री ये चाहेगी कि हम तहे दिल से रानू जी का स्वागत करें।’ उन्होंने कहा- ‘मैं उन्हें अपनी फिल्म में एक गाना गवाऊं ये मेरी दिली इच्छा है।’
बताते चलें, कोलकाता की रहने वालीं रानू को कुछ वक्त पहले रेलवे स्टेशन पर गाते सुना गया था। एक शख्स ने रानू की आवाज को अपने कैमरे में कैद रक लिया था। इसके बाद उन्होंने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करदिया था। देखते ही देखते वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसमें वह लता मंगेशकर का गाया ‘एक प्यार का नगमा है’ गाना गा रही थीं। बस उसी के बाद से सोशल मीडिया पर रानू चर्चा में आ गईं। फिर हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को अपनी अपकमिंग फिल्म के एक सॉन्ग में गाने का मौका दिया।
हिमेश के साथ रानू ने उनकी अगली फिल्म के एक गाने में अपनी आवाज दी है। हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ से गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ का टीजर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। रानू की आवाज में इस गाने के टीजर को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। ऐसे में अब तक इस वीडियो को 661,920 व्यूज और 215,612 लाइक्स मिल चुके हैं।
