OTT Adda: बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत अपनी फिल्मों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले सीन्स के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 500 से ज्यादा फिल्में की हैं और अक्सर वो ऑनस्क्रीन किसी हीरोइन के साथ रेप या मोलेस्टेशन वाले सीन करते नजर आते रहे हैं। उनकी इमेज ऐसी बन गई थी कि ऑफस्क्रीन भी लोग उनसे डरने लगे थे। आदमी उन्हें देखकर अपनी वाइफ को छिपाने लगता था और औरतें भी उन्हें देखकर डर जाया करती थीं, लेकिन अब उन्होंने ओटीटी कॉन्टेंट को अश्लील कहा है। एक्टर ने आज कल की फिल्मों में दिखाए जाने वाले आइटम सॉन्ग और बोल्ड सीन पर भी टिप्पणी की है।
अपनी फिल्मों में एक्टर रंजीत अक्सर डरावने डायलॉग्स और लीड एक्ट्रेस की साड़ियां खींचते और कपड़े फाड़ते नजर आते नजर आते हैं।एक्टर ने भले ही ऐसे सीन किए हैं जिसमें उन्होंने ऑनस्क्रीन महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाई है, लेकिन उन्हें हाल के दिनों के ओटीटी शो और फिल्मों की अश्लीलता, आइटम सॉन्ग्स नहीं पसंद हैं। उन्होंने कहा, “मैंने महामारी में केवल दो-तीन वेब शो देखें जिनमें से एक भारतीय था, अन्य इतिहास पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय शो थे। उसके बाद मैंने ओटीटी शो देखना बंद कर दिया! यह शो अश्लीलता और अभद्रता से भरा हुआ था। भाषा अभद्र थी। आप अपने स्टाफ या परिवार के सामने ऐसे शो देखने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं।”
इसके अलावा उन्होंने आज की फिल्मों में बोल्ड कंटेंट के बारे में बात करते हुए कहा। “यदि आप आज की फिल्म देखते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे उन्होंने ओरिजनल सीन को हटा दिया है और उनकी जगह आइटम नंबर और मोलेस्टेशन के सीन डाल दिए हैं। पुराने जमाने में बिंदू और हेलेन फिल्मों में कैबरे डांस करती थीं, लेकिन वे बेहद खूबसूरत होते थे। गाइड में वहीदा रहमान जी का डांस सीक्वेंस बहुत खूबसूरत था। हमने भी अपनी फिल्मों में गालियां दीं लेकिन कभी भी ‘उल्लू का पट्ठा’ या ‘हरामजादा’ से आगे नहीं बढ़े।’
‘बीफ खाना गलत नहीं’ पुराने ट्वीट पर बढ़ा विवाद तो कंगना रनौत ने दी सफाई- ‘सच्ची हिंदू हूं ये घटिया…’
जब रंजीत के साथ सीन करने से माधुरी ने कर दिया था मना
अभिनेता रंजीत ने हाल ही में खुलासा किया कि माधुरी दीक्षित ने फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा में छेड़छाड़ वाले सीन को शूट करने से लगभग मना कर दिया था और रोने लगी थीं। रंजीत ने बताया कि उस वक्त मुझे ये बात नहीं पता थी, ”मैं इससे अनजान था।”
Border 2: ‘गदर 2’ से भी बड़ी होगी सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’, शूटिंग से पहले कहानी हुई लीक
खुद अपनी फिल्मों के डायलॉग बनाते थे रंजीत
रंजीन ने उस समय को याद किया जब वो सीन के दौरान ही डायलॉग्स बनाया करते थे। एक्टर ने कहा कि उस वक्त खलनायक के किरदार के लिए डायलॉग लिखने का रिवाज नहीं था जो भी डायलॉग मैं बोलता था वो सहज और तुरंत जुबान पर आते थे। रंजीत ने ”ए छमिया, इधर आओ”, “काटो जानेमन” और ”चिल्लाओ जितना चिल्लाना है, तुम्हारी आवाज़ टकरा कर तुम्हारे पास ही आएगी।” जैसे खतरनाक डायलॉग्स खुद बनाए थे।