पूजा भट्ट का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस मदद मांगती नजर आ रही हैं। पूजा भट्ट एक्टर फराज खान के इलाज के लिए मदद की गुजारिश करती दिख रही हैं। एक्टर फराज की कंडीशन बेहद खराब है और वह इस वक्त ICU में हैं। बता दें, फराज वही एक्टर हैं जो रानी मुखर्जी के साथ फिल्म मेहंदी में उनके पति बने नजर आए थे। फराज खान की फिल्म मेहंदी 1998 में आई थी।

पूजा भट्ट ने एक्टर की आर्थिक मदद के लिए सोशल मीडिया पर अपील की है और ट्वीट किया है- ‘प्लीज इसे शेयर कीजिए और हो सके तो कॉन्ट्रीब्यूट भी कीजिए। में कर रही हूं। बहुत ही अच्छा होगा अगर आप भी कर सकें तो।’ इसी के साथ ही एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने एक लिंक भी शेयर किया जिसमें फराज के इलाज हेतु आर्थिक मदद करने वालों के लिए डोनेशन का ऑपशन मौजूद है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक फराज को सिर पर Herpes Infection के कारण लगातार तीन बार दौरे पड़ने के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया है। बेंगलुरू में एक्टर का इलाज चल रहा है। फऱाज के इलाज के लिए 25 लाख रुपयों की जरूरत है। ऐसे में फराज की फैमिली और दोस्त उनके इलाज के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक फराज को कफ और चेस्ट इंफेक्शन भी है। पिछले एक साल से वह बीमार चल रहे हैं, ऐसे में उन्हें अस्पताल भर्ती किया गया है। उनकी हालत काफी खराब बताई जा रही है।

टीओआई के मुताबिक फराज के छोटे भाई फहाम ने बताया-फराज को सिर पर Herpes Infection के कारण लगातार तीन बार दौरा पड़ा। उसके बाद उन्हें विक्रम हॉस्पिटल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया। उनकी हालत बहुत खराब हो रही है। उन्होंने बताया कि ‘भाई पिछले 5 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं। 50 % है कि वह सरवाइव कर पाएं। अभी उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। लेकिन अभी वह कॉन्शियस हैं।’