बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने 21 मार्च को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। फिल्म ‘हिचकी’ की एक्ट्रेस अपने बर्थडे पर भावुक हो गईं और उन्होंने एक लंबा-चौड़ा लेटर अपनी फीलिंग्स को बयां करने के लिए लिखा डाला। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस लेटर में रानी ने लिखा- 40 का होने पर अच्छा लग रहा है। साथ ही 22 साल तक काम करके और ढेर सारा प्यार और तारीफें पाने के लायक अद्भुत रूप से किस्मत वाली होकर अच्छा लग रहा है। हम कलाकारों को बहुत कम ही ऐसा कुछ मिलता है जिससे हम सामाजिक परिवर्तन ला सकें और लोगों के एटिट्यूड और उनकी सोच को बदल सकें। मैं बहुत किस्मत वाली हूं कि मुझे यह मौका कई बार मिला है। मुझे वाकई में बहुत अच्छा लगता है। मैं उन सभी फिल्ममेकर्स का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने अपने किरदारों के साथ मुझ पर भरोसा किया है। आपके किरदार और आपकी फिल्में मेरी पहचान बन चुकी हैं।
मुझे यह अहसास होने में वक्त लगा कि असल में मैं एक एक्ट्रेस बनने के लिए ही पैदा हुई थी, कि मैं लोगों का मनोरंजन करने के लिए पैदा हुई थी। मुझे लगता है कि मैं यही कर रही थी। एक महिला के तौर पर मुझे यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि यह सफर काफी आसान रहा है। मुझे हर रोज खुद को साबित करना होता था। अदाकाराओं को हर रोज खुद को साबित करना पड़ता है। एक महिला का करियर बहुत कम वक्त का होता है, एक शादीशुदा महिला की संपदा समाप्त हो जाती है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हिट होना मुश्किल हो जाता है खासतौर पर तब जब फिल्म महिला प्रधान हो। रानी ने लिखा- एक शादीशुदा एक्ट्रेस जो कि एक मां भी है असल में उसके खुद के ही सपनों, महत्वाकांक्षाओं और उम्मीदों के ताबूत की आखिरी कील बन जाती है।
महिला की पुरुषों से तुलना किया जाना इंडस्ट्री में बहुत व्यापक और स्पष्ठ है। हमें हमारे लुक्स के आधार पर, डांसिंग स्किल्स के आधार पर, लंबाई, आवाज, नृत्य और हर बार जिस तरह हम घर से बाहर निकलती हैं उसके आधार पर जज किया जाता है। हमें सर्वश्रेष्ठ होना पड़ता है और फिर भी हमसे उम्मीद की जाती है कि किसी भी वक्त बाहर होने के लिए तैयार रहें। मैं अपनी दोस्तों से उनकी कमजोरी के बारे में बात कर रही थी और इस बारे में भी कि वे किस तरह इससे बाहर निकलीं। मेरे जन्मदिन पर मैं इन बड़ी-बड़ी हिचकियों को कैसे छोड़ सकती हूं जिन्होंने मेरी साथी एक्ट्रेसेज को और मुझे हर रोज फेस करना पड़ता है।



