एक्ट्रेस रानी मुखर्जी हाल सोमवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के स्टोर के बाहर मुंबई के जुहू में दिखाई दीं। उन्होंने प्रिंटेड शॉर्ट स्कर्ट और ऑरेंज कलर की टॉप पहनी हुई थी। रानी ने गौरी के साथ कई फिल्मों में काम किया है। मालूम हो कि गौरी खान का डिजाइन किया हुआ यह शॉपिंग स्टोर कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया था। रानी और गौरी अच्छे दोस्त हैं। सोमवार को रानी गौरी से मिलीं और साथ में कॉफी भी पी। गौरी खान ने रानी के साथ इस मौके पर एक सेल्फी भी क्लिक की जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया। गौरी ने कैप्शन में लिखा- ना बाल, ना मेक अप, ना फिल्टर… कॉफी विद रानी। बता दें कि ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान भी इसी दिन गौरी से उनके स्टोर पर मिलीं।
मालूम हो कि हाल ही में शाहरुख खान की वाइफ और डिजाइनर गौरी खान ने अपने रेस्टोरेंट अर्थ को भी लॉन्च किया था। इस दौरान शाहरुख गौरी के अलावा हर कोई सुहाना की बात कर रहा था। शाहरुख और गौरी की बेटी सुहाना इस इवेंट पर सबसे ज्यादा नोटिस की गईं। शाहरुख ही नहीं गौरी की भी लवली गर्ल सुहाना को इस दौरान बहुत लोगों ने एप्रिशिएट किया। सुहाना का ये अवतार सबकी आंखों को भा रहा था। इसी के साथ ही रीसेंट पार्टी की कुछ तस्वीरें गौरी खान ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया में शेयर की हैं। बेटी सुहाना और शाहरुख की तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट करते हुए गौरी ने लिखा- ‘ऑरेंज वर्क्स’।
वर्क फ्रंट की बात करें तो गौरी जहां इंटीरियर डेकोरेशन और शाहरुख के अन्य कई बिजनेस संभालती हैं वहीं शाहरुख फिल्मों में ही ज्यादातर बिजी रहते हैं। हाल ही में अनुष्का शर्मा के साथ उनकी तीसरी फिल्म जब हैरी सेजल रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन तो नहीं कर सकी लेकिन साल 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में इसका नाम जरूर है। शाहरुख की पुरानी फिल्मों के बिजनेस से यदि इसकी तुलना करें तो भी यह फिल्म थोड़ी फीकी साबित हुई है।