रानी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्म, ‘राजा की आएगी बारात’ से की थी। फिल्म तो ज्यादा नहीं चली लेकिन क्रिटिक्स ने उनके अभिनय की काफी तारीफ़ की। इसके अगले साल ही उनकी फ़िल्म आई थी, ‘गुलाम’ जिसमें आमिर खान के साथ उनके काम को लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म से पहले रानी आमिर खान की बड़ी फैन थीं। उन दिनों आमिर खान की इमेज एक लवर बॉय की थी और रानी भी उन्हें काफी पसंद करती थीं। जब आमिर खान के साथ रानी मुखर्जी को पहली बार शूट करना था तो वो बेहद डरी हुईं थीं। इस बात का जिक्र रानी ने कपिल शर्मा के शो पर किया था।
‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में रानी ने कहा था कि पहली बार उन्हें आमिर के साथ फिल्म का रोमांटिक गाना, ‘आंखों से तूने ये क्या कह दिया’ फिल्माना था। रानी घबराहट में आमिर के चेहरे के बजाए उनके जूतों की तरफ़ देखे जा रहीं थीं।
उन्होंने बताया था, ‘मैं आमिर खान की काफी बड़ी फैन थी। जब मुझे पता चला कि मैं उनके साथ काम कर रही हूं तो एक टीनेजर की तरह मैं काफी डर गई थी। आमिर के साथ पहले दिन की शूटिंग मुझे अब तक याद है। हम एक गाना शूट कर रहे थे, आंखों से तूने ये क्या कह दिया। शॉट था कि मुझे उनकी आंखों में आंखें डालकर उनके साथ रोमांस करना है।’
उन्होंने आगे बताया था, ‘ शॉट के पहले मैं आंखें नीचे गड़ाए खड़ी रहती थी। डर के मारे कि मैं आमिर के आंखों में कैसे देखूं, मुझे प्यार हो जाएगा। तो मैं नीचे उनके जूतों की तरफ देखती थी। आमिर ने मुझसे कहा कि तुम मेरे जूतों में क्या देख रही हो, आंखों में देखो, कैमरा शुरू होने से पहले मुझसे कनेक्ट करो। मैं उनकी आंखों में देखती फिर नीचे।’
आमिर खान ने इसके बाद रानी को समझाया था कि कैमरा के सामने रोमांस कैसे करते हैं। रानी कहती हैं कि आमिर की वजह से ही वो परदे पर रोमांस करना सीख पाईं।
रानी मुखर्जी को बॉलीवुड में असली पहचान करण जौहर की फिल्म, ‘कुछ कुछ होता है’ से मिली। इस फिल्म के बाद रानी और करण जौहर काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। लेकिन जब करण जौहर ने ‘कल हो न हो’ में प्रीति जिंटा को साइन कर लिया तो रानी मुखर्जी आमिर खान के सामने रोने लगी थीं। उन्होंने इस बात का जिक्र करण जौहर से ही उनके शो, ‘काफ़ी विद करण’ में किया था।
उन्होंने बताया था कि करण जौहर की करीबी दोस्त होने के कारण उन्हें लगता था कि करण फिल्म के लिए उनसे जरूर पूछेंगे। लेकिन करण ने उन्हें बिना बताए फिल्म के लिए प्रीति जिंटा को साइन कर लिया था। जब ये बात उन्हें किसी और से पता चली तो वो आमिर खान के सामने खूब रोई थीं।