दीपिका पादुकोण को लेकर पिछले कई दिनों कहा जा रहा है कि कथित तौर पर आठ घंटे काम करने की मांग को लेकर फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वांगा की प्रभास स्टारर फिल्म ‘स्पिरिट’ से वो बाहर हो गई हैं। जहां एक ओर फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों और दर्शकों ने 8 घंटे की शिफ्ट का समर्थन किया तो कुछ ने इसकी आलोचना भी की है।   अब, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रानी मुखर्जी ने इस मामले पर अपनी राय शेयर की और बताया है कि उन्होंने काम और मदरहुड के बीच कैसे संतुलन बनाए रखा।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने याद करते हुए कहा, “जब मैंने हिचकी (2018) की थी, आदिरा (रानी और उनके पति आदित्य चोपड़ा की बेटी) 14 महीने की थी और मैं अभी भी उसे ब्रेस्टफीड करा रही थी, इसलिए मुझे सुबह दूध पंप करके जाना पड़ता था और मैं शहर के एक कॉलेज में शूटिंग कर रही थी। जुहू के इलाके में मेरे घर से उस जगह तक ट्रैफिक में लगभग दो घंटे लगते हैं। इसलिए मैंने इसे एक तरह से तय कर लिया था कि सुबह मैं अपना दूध निकालने के बाद 6.30 बजे निकल जाऊंगी और शूटिंग करूंगी। मेरा पहला शॉट सुबह 8 बजे होता था और मैं 12.30-1 बजे तक सब कुछ खत्म कर लेती थी। मेरी यूनिट और मेरे निर्देशक, वे प्लान से चलते थे कि उन 6-7 घंटों में मैं अपनी शूटिंग खत्म कर लेती थी और शहर में ट्रैफिक शुरू होने से पहले, मैं 3 बजे तक घर पहुंच जाती थी। मैंने अपनी फिल्म ऐसे ही की।” रानी ने ये भी बताया कि टीम के साथ मिलकर इस पर बात करके ऐसे समाधान निकाले जा सकते हैं।

हाल ही में मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (2023) में रानी को अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। उन्होंने 8 घंटे की शिफ्ट की बहस को लेकर आगे कहा, “आजकल ये बातें चर्चा में हैं क्योंकि शायद लोग इस पर बाहर चर्चा कर रहे हैं। लेकिन ये सभी पेशों में रहा है। मैंने भी ऐसा किया है जहां मैंने कुछ घंटों तक काम किया है। अगर निर्माता को इससे कोई आपत्ति नहीं है, तो आप फिल्म पर काम करना जारी रखते हैं। अगर निर्माता को इससे आपत्ति है, तो आप फिल्म नहीं करते। इसलिए ये भी एक विकल्प है। कोई किसी पर कुछ भी थोप नहीं रहा है।”

यह भी पढ़ें: तांत्रिक के कहने पर महेश भट्ट ने एक जमींदार को खिलाया था इंसान का मांस, पैसों से जुड़ा है मामला

अपने पति, निर्देशक-निर्माता आदित्य चोपड़ा के बारे में खुलकर बात करते हुए और उन्होंने 2014 में हुई अपनी शादी को निजी क्यों रखा, इस बारे में बात करते हुए, रानी ने कहा, “मेरे पति बहुत ही निजी इंसान हैं, और मुझे लगता है कि वो चाहते थे कि शादी बहुत निजी हो। इसलिए, जाहिर है, मुझे नहीं लगता कि वो कभी चाहेंगे कि शादी की तस्वीरें बाहर आएं। मुझे लगता है कि मैं हमेशा पर्सनल रही हूं क्योंकि मेरी वर्क लाइफ अलग है, मेरी पर्सनल लाइफ अलग है। अगर आपने मुझे इतने सालों से देखा है, तो मुझे लगता है कि मैं तभी सामने आती हूं जब कोई वजह होती है। ये हमेशा ऐसा नहीं होता।” 

यह भी पढ़ें: ‘पहले हाथों से गोबर उठाता था, अब 7-स्टार होटल की छत पर…’, खुद की सफलता पर बोले जयदीप अहलावत