करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) को लेकर चर्चा में हैं। इस शो की शुरुआत दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह से हुई। फिर करीना कपूर, सनी देओल, बॉबी देओल, सारा अली खान, अनन्या पांडे जैसे कई स्टार्स ने शिरकत की। ऐसे में अब रानी मुखर्जी भी इस चैट शो का हिस्सा बनीं। उन्होंने इस दौरान कई बड़े खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। इसी बीच एक्ट्रेस ने बेटी आदिरा को लाइमलाइट से दूर रखने की वजह के बारे में भी बताया। वो चाहती हैं कि उनके बच्चे और बच्चों के जैसे ही सामान्य जीवन जीएं।

दरअसल, ‘कॉफी विद करण 8’ में करण जौहर ने ‘मर्दानी’ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से पूछा कि वो अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर क्यों रखती हैं? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि वो बस उनसे (पैपराजी) कहती हैं कि उनकी बेटी की तस्वीरें ना लें। उनका मानना है कि वो सब (पैपराजी) उनकी आंखों में देखते हैं डर जाते हैं। ये बातें तो वो मजाकिया अंदाज में कहती हैं लेकिन, बाद में एक्ट्रेस पैपराजी का धन्यवाद करती हैं और कहती हैं कि आदिरा के जन्म के बाद से मीडिया और पैपराजी ने उनकी बात को सुना है।

आम बच्चों की तरह रखना चाहती हैं रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने आगे कहा कि सच में पैपराजी उनसे प्यार करते हैं। एक्ट्रेस नहीं चाहती हैं कि आदिरा की तस्वीरें ली जाए। क्योंकि वो उन्हें स्पेशल महसूस नहीं करवाना चाहती हैं। वो चाहती हैं कि साधारण बच्चों के जैसे ही आदिरा भी जीवन जीएं। उनकी कोशिश रहती हैं कि स्कूल में भी आदिरा स्पेशल महसूस ना करें और वो सभी बच्चों की तरह महसूस करें। रानी का मानना है कि ये सब तभी मुमकिन हो पाएगा जब बेटी की फोटो नहीं खींची जाएंगी और आदिरा लाइमलाइट से दूर रहेंगी। इससे वो आम बच्ची की तरह रह सकेंगी।

आपको बता दें कि रानी मुखर्जी ने निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ शादी की है। इस शादी से एक्ट्रेस की एक बेटी आदिरा हैं, जिनका जन्म साल 2015 में हुआ।

‘मर्दानी 3’ के तैयार हैं रानी मुखर्जी!

बहरहाल, अगर रानी मुखर्जी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ में देखा गया था। इसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था। ‘मर्दानी 2’ के बाद इसमें उनकी एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया था। अब वहीं, एक्ट्रेस की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो वो रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मर्दानी 3’ में काम करने की तैयार हैं। इसकी शूटिंग 2024 में शुरू की जाएगी।