ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार नई और पुरानी फिल्मों का जिक्र चलता है। आईएमडीबी पर टॉप रेटिंग हासिल करने वाली एक फिल्म ने टॉप लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। वीकेंड पर फिल्म के व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अगर आपने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा है, तो समय रहते इसका लुत्फ उठा सकते हैं। खास बात है कि यह मूवी बॉलीवुड की एक दिग्गज एक्ट्रेस की हैं, और इसका तीसरा पार्ट भी सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है, जिसके रिलीज होने का सभी इंतजार कर रहे हैं।

नेटफ्लिक्स का नाम ओटीटी प्लेटफॉर्म की हिट लिस्ट में शामिल किया जाता है। इन दिनों लोग इस प्लेटफॉर्म की ट्रेंडिंग फिल्मों पर खासा ध्यान रखते हैं। आमतौर पर भारत में टॉप लिस्ट में रहने वाली मूवीज को हर कोई देखना पसंद करता है। बेहद चुनिंदा फिल्मों के साथ ऐसा होता है कि उनके पुराने पार्ट एक बार फिर लोगों की पहली पसंद बन जाते हैं। हालांकि, ऐसा रानी मुखर्जी की एक हिट फिल्म के साथ देखने को मिल रहा है।

रानी मुखर्जी मर्दानी 3 में अपने हिट किरदार में एक बार फिर वापसी कर रही हैं। फिल्म के ट्रेलर की फैंस खूब सराहना कर रहे हैं। इसका इंतजार करने के दौरान फैंस फिल्म के पहले पार्ट को ओटीटी पर लगातार देख रहे हैं। यही कारण है कि मर्दानी और मर्दानी 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। रानी अपने दमदार किरदार की बदौलत फैंस के दिलों पर राज करती हैं। मर्दानी 3 की रिलीज से पहले इस मूवी के पहले दोनों पार्ट ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मानहानि केस में घिरी संजय कपूर की बहन मंधीरा, प्रिया कपूर ने लगाए कई बड़े आरोप

क्या है रानी मुखर्जी की फिल्म की कहानी?

रानी मुखर्जी स्टारर मर्दानी को हद से ज्यादा पसंद किया गया है। फिल्म की कहानी को भी सराहना मिली है। मर्दानी की कहानी मानव तस्करी पर केंद्रित है, तो मर्दानी 2 एक साइको किलर की कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने का काम करती है, जिसका पर्दाफाश करने के लिए शिवानी सिंह रॉय खूब मेहनत करती नजर आती हैं।