बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने मुंबई के खार इलाके में आलीशान घर खरीदा है। रानी अब अभिनेता टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या की पड़ोसन बन गईं हैं। रानी के नए घर की स्थिति ऐसी है जहां से अरब सागर का खूबसूरत नजारा देखा जा सकेगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो, रानी ने पिछले महीने ही अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करवाया है। उनका फ्लैट 4+3 बीएचके का है जो 1,485 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। उनकी आलीशान प्रॉपर्टी उस इलाके में है जो अब धीरे-धीरे सेलेब्रिटी हब बनता जा रहा है।

क्या है खासियत- रानी का फ्लैट 22वें मंजिल पर है जहां दो कार को पार्क करने की भी सुविधा है। बिल्डिंग में भी कार पार्किंग के लिए कई जगह बनाए गए हैं। एक बड़े से जिम की सुविधा भी दी गई है। रॉक क्लाइंबिंग के लिए कृत्रिम व्यवस्था की है और तारों को देखने के लिए खास जगह भी है।

कितनी है कीमत- रानी के फ्लैट की कीमत 7.12 करोड़ बताई जा रही है। वहीं दिशा पटानी ने भी हाल ही में खार इलाके में ही फ्लैट खरीदा था जिसकी कीमत 5.9 करोड़ बताई गई।

 

रानी मुखर्जी के काम की बात करें तो, वो मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ की शूटिंग के सिलसिले में विदेश में हैं। फ़िल्म नार्वे में 2011 में भारतीय मूल की दंपति के साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें अधिकारी बच्चों को उनके माता पिता से अलग कर देते हैं। फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर कर रहीं हैं और निखिल आडवाणी फिल्म का प्रोडक्शन कर रहे हैं।

रानी इससे पहले साल 2019 की फिल्म, ‘मर्दानी’ में दिखीं थीं। रानी की फिल्म, ‘बंटी और बबली 2’ भी रिलीज होने वाली है जिसमें वो सैफ अली खान के साथ दिखेंगी। फ़िल्म पहले ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड महामारी के कारण इसकी रिलीज रोक दी गई है।