बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार रानी मुखर्जी 21 मार्च को अपना 43 वां जन्मदिन मना रही हैं। रानी मुखर्जी को बॉलीवुड में 25 साल हो गए हैं और उन्होंने अपने अलग- अलग तरह के किरदारों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। रानी मुखर्जी ने 14 साल की उम्र से ही बंगाली फिल्मों में एक्टिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने बॉलीवुड में फ़िल्म, ‘राजा की आएगी बारात’ फिल्म से डेब्यू किया था जो असफल रही थी। ये फिल्म तो नहीं चल पाई लेकिन इसके टाइटल ट्रैक में रानी मुखर्जी की एक्टिंग शाहरुख खान को पसंद आ गई थी। जब रानी मुखर्जी बॉलीवुड में फिल्मों के लिए स्ट्रगल कर रही थीं, उसी दौरान करण जौहर, ‘कुछ कुछ होता है’ बना रहे थे।

फ़िल्म शाहरुख और काजोल, जो कि उस दौर की सुपरहिट जोड़ी थी, को लेकर बनाई जा रही थी लेकिन टीना के किरदार के लिए कोई अभिनेत्री राजी नहीं हो रही थी। रानी मुखर्जी ने खुद इस बात का जिक्र रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में किया था कि फ़िल्म को 8 अभिनेत्रियों ने करने से इंकार कर दिया था। सभी एक्ट्रेस का मानना था कि काजोल और शाहरूख के बीच उन्हें स्क्रीन स्पेस कम मिलेगा और लोग शाहरुख- काजोल को ही पसंद करेंगे।

ऐसे में शाहरुख खान को रानी मुखर्जी का ख्याल आया और उन्होंने करण जौहर को उनका नाम सुझाया। रानी मुखर्जी ने बताया था, ‘करण जौहर को उस रोल के लिए 8 एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था इसलिए मैं आखिरी चॉइस थी। मेरी मौत फिल्म के पहले सीन में ही करवा दी थी ताकि दर्शकों को लगे कि ये तो है ही नहीं फिल्म में, अंत में जोड़ी शाहरुख और काजोल की ही बनेगी। तो करण का ये मास्टरस्ट्रोक था।’

 

रानी मुखर्जी के करियर को आगे बढ़ाने में यह फिल्म बड़ी कारगर साबित हुई थी। लोग उन्हें और उनकी फिल्मों को अबतक प्यार देते आए हैं। आज उनके जन्मदिन पर वो ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रही हैं।

 

रानी मुखर्जी ने अपने बर्थडे ईव पर यशराज फिल्म्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फैंस से बातचीत की है। उन्होंने बॉलीवुड में अपने अनुभव पर बात किया और कहा कि अभी तक वो सीख रही हैं। रानी की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो बंटी और बबली 2 में दिखने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी वाघ हैं।