Rani Mukerji Birthday: 90 के दशक में रानी मुखर्जी ने बड़े पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से खास पहचान बनाई। उन्होंने रोमांटिक रोल्स से लेकर स्ट्रॉन्ग फीमेल लीड तक हर किरदार को बखूबी निभाया। 21 मार्च 1978 को मुंबई में जन्मीं रानी बॉलीवुड के मशहूर मुखर्जी-समर्थ परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

कम ही लोग जानते हैं कि रानी और काजोल चचेरी बहनें हैं। दरअसल, काजोल के दादा शशधर मुखर्जी और रानी के दादा रवींद्र मोहन मुखर्जी सगे भाई थे। काजोल के पिता सोमू मुखर्जी और रानी के पिता राम मुखर्जी भी कजिन थे। वहीं, अजय देवगन शादी के बाद रानी के जीजा हुए, जबकि उदय चोपड़ा उनके देवर हैं।

अजय देवगन जीजा तो अयान मुखर्जी लगते हैं भाई

अजय देवगन और रानी मुखर्जी रिश्ते में जीजा-साली हैं। अजय, काजोल के हसबैंड हैं और रानी रिश्ते में काजोल की कजिन बहन लगती हैं। इस रिश्ते से एक्टर रानी के जीजा लगते हैं। इतना ही नहीं, डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर भी रिश्ते में रानी मुखर्जी के जीजा लगते हैं। दरअसल, आशुतोष गोवारिकर की वाइफ सुनीता डायरेक्टर अयान मुखर्जी की सगी बहन है। अयान, देब मुखर्जी के बेटे हैं। देब, रिश्ते में रानी के पिता राम मुखर्जी के कजिन भाई लगते हैं।

उदय चोपड़ा लगते हैं देवर

इसके साथ ही फिल्ममेकर और एक्टर उदय चोपड़ा, रानी मुखर्जी के देवर लगते हैं। दरअसल, रानी मुखर्जी ने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी की थी। उन्होंने साल 2014 में शादी की थी। आदित्य के भाई उदय चोपड़ा हैं। इस लिहाज से उदय चोपड़ा, रानी मुखर्जी के देवर लगते हैं।