बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा का आज 49वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ फैंस भी उन्हें खूब बधाइयां देते हैं। यूं तो आदित्य चोपड़ा लाइम लाइट से दूर रहना ही पसंद करते हैं, लेकिन बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से अपने अफेयर को लेकर आदित्य चोपड़ा काफी सुर्खियों में आ गए थे। दोनों साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे। लेकिन रानी मुखर्जी को डेट करने के लिए आदित्य चोपड़ा को कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा था। वह अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद ही रानी मुखर्जी को डेट कर पाए थे।
रानी मुखर्जी ने नेहा धूपिया के चैट शो ‘बीएफएफ विद वॉग’ में इस बात का खुलासा किया था कि उनकी और आदित्य चोपड़ा की पहली मुलाकात फिल्म ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ के दौरान हुई थी। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ही प्रोड्यूस कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की दोस्ती इस कदर बढ़ गई थी कि फिल्म ‘वीर जारा’ की शूटिंग के दौरान रानी मुखर्जी आदित्य चोपड़ा के लिए अपने घर से खाना ले जाया करती थीं।
इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की दोस्ती से जुड़ी अफवाहों ने निर्माता के माता-पिता यश चोपड़ा और पामेला चोपड़ा को परेशान कर दिया था। आदित्य चोपड़ा उस वक्त शादी-शुदा थे, जिससे यश चोपड़ा और उनकी पत्नी बेटे के अफेयर की खबरों से काफी परेशान हो गई थीं।
रानी मुखर्जी के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए आदित्य चोपड़ा के पास अपनी पत्नी पायल खन्ना को तलाक देने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था। हालांकि, आदित्य चोपड़ा द्वारा अपनी पत्नी को तलाक देना भी काफी भारी पड़ा था। दरअसल, डिवॉर्स के बाद आदित्य चोपड़ा को पायल खन्ना को करीब 50 लाख रुपए देने पड़े थे। दोनों के तलाक से जुड़ा यह मामला करीब 2 साल तक चला था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी को डेट करने की इजाजत लेने के लिए उनके माता-पिता से मिलने उनके घर भी गए थे। बताया जाता है कि रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने इटली में गुपचुप शादी की थी और अगले दिन वायआरएफ की और से ट्वीट कर दोनों के शादी की खबर दी गई थी। इससे इतर रानी मुखर्जी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि आदित्य चोपड़ा से शादी करने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।
रानी मुखर्जी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “एक फिल्ममेकर से की गई शादी ने मुझे बदल दिया है। वह हर शुक्रवार फिल्में देखते हैं ऐसे में मुझे भी उनके साथ फिल्में देखनी पड़ती हैं। हम पूरे विश्व से कंटेंट देखते हैं। मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अपने पूरे दिन काम करने के बाद मुझे अपने पति संग फिल्म देखने का मौका मिलता है।”