भोजपुरी की क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) यूं तो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। नेटिजन्स अक्सर उनकी शादी और अफेयर को लेकर कोई ना कोई कयास लगाते रहते हैं। ऐसे में अब उनकी लेटेस्ट पोस्ट इंटरनेट पर छाई हुई है, जिसमें वो अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गई हैं और लोग उन्हें अब शादी कर लेनी की सलाह भी दे रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने इमोशनली दिल की बात भी कही है।
दरअसल, रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका ब्राइडल लुक देखने के लिए मिल रहा है। उनका ये लुक काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर सामने आए फोटो में देख सकते हैं रानी कंप्लीट ब्राइडल लुक में पोज दे रही हैं। उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ और हैवी जूलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। फैंस उनका ये लुक देखकर काफी खुश हो गए हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। फैंस तो उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं, कुछ ट्रोल्स से एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक देखकर रहा नहीं गया और वो उनकी उम्र और शादी को लेकर कमेंट्स करने लगे हैं।
अगर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की फोटो पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘बूढ़ी हो गई हो शादी कब करोगी?’ दूसरे ने लिखा, ‘जल्दी से इसी रूप में देखना चाहती हूं तुमको।’ तीसरे ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, ‘भोजपुरी इंडस्ट्री की हमारी माधुरी हो आप।’ चौथे ने लिखा, ‘आप बहुत प्यारी लग रही हो मैम।’ इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं। इस पर मिले-जुले रिएक्शन्स देखने के लिए मिल रहे हैं।
रानी ने कही दिल की बात!
रानी चटर्जी ने पोस्ट को शेयर करने के साथ ही अपने दिल की बात भी कही है। उन्होंने ब्राइ़डल लुक को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘खुद को अकेले कर दो जब कुछ समझ ना आए।’ इसके बाद तो उनकी पोस्ट पर कमेंट्स की झड़ी लग गई और लोग शादी की सलाह देने लगे। एक्ट्रेस की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।