Rani Chaterjee Didi no 1 Trailer OUT: भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन का जिक्र हो तो सबसे ऊपर जो नाम आता है वो है रानी चटर्जी। रानी चटर्जी की फिल्में ऐसी होती हैं जिसमें परिवार ऊपर होता है और ऐसी पारिवारिक फिल्में आप अपने पूरी परिवार के साथ देख सकते हैं। हाल हीमें रानी चटर्जी ने फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू’ में काम किया जिसे खूब तारीफ मिल रही है। फिल्म ने शानदार बिजनेस तो किया ही अब ओटीटी पर भी फिल्म खूब देखी जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ काजल राघवानी भी नजर आई थीं। अब रानी चटर्जी एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं, इस फिल्म का नाम है ‘दीदी नंबर 1’, फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

क्या है दीदी नंबर 1 की कहानी

ये फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसके ऊपर उसके छोटे भाइयों की जिम्मेदारी है, ऐसे में जब वो शादी करके ससुराल जाती है तो अपने छोटे भाइयों को भी साथ ले जाती है। वहां वो खूब ऊधम मचाते हैं जिससे दीदी के ससुराल वाले परेशान हो जाते हैं। अब अपने भाइयों और ससुरालवालों में दीदी कैसे सामंजस्य बिठाएंगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

यहां देखिए ट्रेलर:

रानी चटर्जी ने खेला गिल्ली डंडा

‘दीदी नंबर 1’ की शूटिंग के दौरान रानी चटर्जी को गिल्ली डंडा खेलने का भी मौका मिला। इंस्टाग्राम पर रानी चटर्जी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गिल्ली डंडा खेलती नजर आ रही हैं। कैप्शन में रानी ने लिखा है: ”दीदी no 1 में बहुत सारे अनुभव मिले बचपन में तो गिल्ली डंडा खेला है पर शॉट में नही खेल पा रही थी … नई फिल्म का ट्रेलर आ गया है ज़रूर देखें। बच्चों के साथ पूरी फ़िल्म करने का अनुभव लाजवाब रहा।”

रानी चटर्जी ने शुरू की ‘सास बहू चली स्वर्गलोक’ की शूटिंग

जहां रानी चटर्जी की फिल्म ‘दीदी नंबर 1’ का ट्रेलर आया है वहीं रानी चटर्जी ने नई फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। एक्ट्रेस ने फिल्म की मुहूर्त पूजा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।

रानी चटर्जी की इस नई फिल्म का नाम ‘सास बहू चली स्वर्गलोक’ है। इस फिल्म में सास बहू के अनोखे रिश्ते की कहानी दिखाई जाएगी। रानी ने मुहूर्त पूजा का एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वो डेनिम जींस और शर्ट में नजर आ रही हैं।