दिल चाहता है का समीर, परीणीता का शेखर, ओमकारा का लंगड़ा त्यागी, कल हो ना हो का रोहित पटेल ये सब सैफ के वो यादगार कैरैक्टर्स हैं जिन्हें या तो सैफ ने पहली बार में रिजेक्ट किया था, या डायरेक्टर की पहली पसंद कोई और था। लेकिन जो भी रहा आखिरकार रोल सैफ की झोली में आया और यादगार हो गया। आज सैफ का बर्थडे हैं। तो हमने सोचा कि बर्थेडे के मौके पर हम आपको उनके कुछ खास अंदाज याद दिला दें। इसलिए इन सभी फिल्मों का जिक्र किया। एक्टर और प्रड्यूसर सैफ जल्द एक बार फिर पिता भी बनने वाले हैं। इसलिए ये साल तो उनके लिए वैसे ही बड़ा खास है। खास हो भी क्यों ना उनकी लेडी लव करीना और उनका यह पहला बच्चा है। बच्चों की बात आई है तो बता दें कि सैफ की मां शर्मिला टैगोर हमेशा सैफ को एक एक्टिव बच्चा बताती हैं। ऐसा बच्चा जिसे संभालना कभी कभी बहुत मुश्किल हो जाता था। वहीं सैफ बचपन की खास यादों में अपने पापा को क्रिकेट खेलते देखने वाले समय को हमेशा याद करते हैं। वाकई बचपन की कुछ ऐसी यादें कुछ ऐसे दृश्य होते हैं जो हमेशा आंखों में रहते हैं।

1991 में बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाले सैफ ने शुरुआती दिनों में ही प्यार में पड़कर एक्ट्रेस अमृता से शादी कर ली थी। इंडस्ट्री में काम और पहचान बनाने की कोशिश चलती रही। लेकिन इंडस्ट्री में उनकी लकी चार्म उनकी मां, पहली पत्नी अमृता या अब करीना कपूर नहीं बल्कि कोई और ही रहा। नहीं ये उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार रहे। अक्षय कुमार को सैफ का लकी चार्म इसलिए कहा जाता है क्योंकि सैफ की शुरुआत ठीक नहीं हुई ती। लेकिन अक्षय के साथ आई ये दिल्लगी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, तू चोर में सिपाही काफी हिट रहीं। अक्षय के साथ आई इन फिल्मों ने सैफ को एक स्टैंड दिया और उनके खाते में कुछ हिट फिल्में आ गईं। इसके बाद फिर धीरे-धीरे सैफ के करियर में डाउन फॉल आने लगा। लेकिन साल 2001 में आई दिल चाहता है ने एक बार फिर सैफ को सफलता दिखाई। फिलहाल सैफ फिल्म रंगून की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सैफ के साथ करीना के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद भी हैं।

saif 1

 

saif 2