Kangana Ranaut And Mahesh Bhatt: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बोलने के मामले में काफी बेबाक हैं। यही कारण है कि उनसे विवाद अलग ही नहीं होते हैं। हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म हाइवे के को-स्टार रणदीप हुड्डा ने कंगना पर निशाना साधते हुए उन्हें क्रॉनिक विक्टिम तक बता दिया। रणदीप ने ट्वीट में लिखा, ‘सबसे प्यारी आलिया, मैं बहुत खुश हूं कि तुम किसी भी कामचलाऊ और लगातार विक्टिम बन रही एक्ट्रेस के विचारों से खुद को और अपने काम को प्रभावित नहीं होने दे रही हो। बहुत खुश हूं खुद को बेहतर बनाने के तुम्हारे लगातार प्रयासों के लिए।’ आलिया ने कुछ ही देर बाद रणदीप के ट्वीट पर हैप्पी इमोजी के साथ शेयर किया था। इसी बात पर कंगना की बहन रंगोली भड़क गईं।
हुड्डा के इस ट्वीट के बाद कंगना की छोटी बहन रंगोली ने रणदीप की काफी खिंचाई की। इसी क्रम में रंगोली ने आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और पिता महेश भट्ट पर पर निशाना साधा। रंगोली ने ट्वीट कर महेश भट्ट पर कंगना रनौत को चप्पल से फेंककर मारने की बात कही। वहीं सोनी राजदान के एक ट्वीट के हवाले से महेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा, ‘डियर सोनी जी, महेश भट्ट ने कंगना को कभी ब्रेक नहीं दिया, बल्कि अनुराग बसु ने दिया था। महेश भट्ट सिर्फ क्रिएटिव डायरेक्टर थे वो भी अपने भाई के प्रोडक्शन हाउस में। वो उनका प्रोडक्शन हाउस नहीं था।’

बता दें कि सोनी राजदान ने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि ‘महेश भट्ट ने कंगना को ब्रेक दिया था, वो लगातार बेटी और पत्नी पर अटैक करती रहतीं हैं। अब इतनी नफरत भरी बातों के बाद क्या बाकी रह गया है। इसके पीछे का क्या एजेंडा है?’ हालांकि इस ट्वीट को राजदान ने बाद में डिलीट कर दिया था। रंगोली ने भट्ट पर हमला बोलते हुए आगे लिखा, ‘फिल्म वो लम्हे के बाद कंगना ने उनके साथ धोखा फिल्म में काम करने से मना कर दिया था क्योंकि कंगना को उसमें सुसाइड बॉम्बर का किरदार करना था। भट्ट अपने ऑफिस में कंगना पर खूब चिल्लाया, इस बात से वो बहुत आहत हुईं थीं।’ रंगोली ने लिखा, ‘बाद में वो फिल्म ‘वो लम्हे’ के प्रिव्यू के दौरान महेश भट्ट ने कंगना रनौत को चप्पल फेंककर मारा था। उसे उसकी खुद की ही फिल्म नहीं देखने दी थी। वो पूरी रात रोई थी। उस समय वो सिर्फ 19 साल की थी।’