कई बार इवेंट्स में सेलेब्स फैंस द्वारा किए गए व्यवहार की वजह से अनकंफर्टेबल हो जाते हैं। इसमें कइयों के वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। ऐसे में अब हाल फिलहाल एक मामला सामने आया है, जिसमें एक फैन द्वारा एक्ट्रेस असहज हो जाती है और वो उस पर भड़कती हुई नजर आती है। ये कोई और नहीं बल्कि ‘रंगबाज’ की एक्ट्रेस आहाना कुमरा (Aahana Kumra) हैं। वो हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां फैन सेल्फी लेते वक्त उन्हें पीछे से टच करता है तो वो भड़क जाती हैं।

वेब सीरीज ‘रंगबाज’ (Rangbaaz) के दूसरे पार्ट में गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस आहाना कुमार एक बॉलीवुड और टीवी के कई स्टार्स समेत पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ बदतमीजी हो जाती है। दरअसल, वो एक फैन के साथ फोटो क्लिक करा रही होती हैं। तभी शख्स द्वारा एक्ट्रेस को पीछे से पकड़ने की कोशिश की जाती है। लेकिन, जैसे ही वो उन्हें छूता है आहाना भड़क उठती हैं। वो उसे गुस्से में कहती हैं, ‘मुझे हाथ मत लगाओ।’

हालांकि, आहाना कुमरा के रिएक्शन के बाद शख्स उन्हें सॉरी भी कहता है और उनके फोटो क्लिक करा लेता है। इसके बाद एक्ट्रेस थोड़ा गुस्से में दिखती हैं और इवेंट से जाने लगती हैं। लेकिन पीछे से कोई आकर एक्ट्रेस को रोकने की कोशिश करता है। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं। वो एक्ट्रेस को ही ट्रोल कर रहे हैं। उनके लिए भद्दे कमेंट्स लिख रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स आहाना को सपोर्ट कर रहे हैं और उनके इस रवैये से सहमति जता रहे हैं।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

अगर सोशल मीडिया पर सामने आए आहाना कुमरा के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘कैसे इडियट्स हैं ये… इंसान में थोड़ा मैनर होना चाहिए… उनकी गर्लफ्रेंड नहीं है ना उसकी बहन, ना उसकी दोस्त अगर उसको फोटो क्लिक भी करना है तो एक लिमिट और मैनर होना चाहिए। इडियट इंसान मैं होती तो एक चमाट मारती।’ दूसरे ने लिखा, ‘सेलेब हो या कोई भी… बिना परमिशन के टच ही क्यों करना?’ तीसरे ने लिखा, ‘ऐसा नहीं करना चाहिए। कुछ दिन पहले अरिजीत सिंह का वीडियो भी देखे। ये सब बिल्कुल गलत है।’ इसी तरह से लोग वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।