आज प्यार का दिन यानी वैलेंटाइन डे है। इस दिन हर कोई अपने प्यार का खुलकर इजहार कर रहा है। चारों तरफ लव बर्ड्स ही लव बर्ड्स नजर आ रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड और टीवी के ये स्टार्स कैसे पीछे रहें। रणदीप हुडा, बिपाशा बसु से अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर खास अपने प्यार का इजहार किया है। शहनाज गिल ने भी इंस्टाग्राम पर अपने एक स्पेशल गाने का वीडियो शेयर किया है।
बिपाशा बसु ने पति करण सिंह को किया विश
बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर की लव स्टोरी काफी खास है। दोनों की जोड़ी भी सबको खूब पसंद आती है। इस खास दिन पर बिपाशा ने अपनी शादी की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए करण को वैलेंटाइन डे विश किया है।
कृति खरबंदा ने पुलकित के लिए किया स्पेशल पोस्ट
कृति खरबंदा ने सोशल मीडिया पर पुलकित सम्राट के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर प्यार लुटाया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,”चलो साथ में मार्च करते हैं, हाथ में हाथ डाले।” हैप्पी वैलेंटाइन डे।”
अनन्या पांडे ने शेयर की गिफ्ट की तस्वीर
सभी जानते हैं अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अनन्या ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें हार्ट शेप बलून और फूलों का गुलदस्ता नजर आ रहा है। जाहिर सी बात है कि वैलेंटाइन डे पर ये सब आदित्य रॉय कपूर ने उन्हें दिया है।
करण संग इस तरह वैलेंटाइन डे मना रहीं तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी सभी को खूब पसंद आती है। हाल ही में खबर आ रही थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन अब तेजस्वी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह करण के साथ वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत समय बिता रही हैं।
रणदीप हुड्डा ने पत्नी को किया विश
रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर प्यार का इजहार किया है। तस्वीरों में रणदीप और लिन काफी रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं।
शहनाज गिल ने कहा ‘बेबी आई लव यू’
शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद सिंगल हैं। लेकिन उन्होंने वैलेंटाइन डे पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ‘बेबी आई लव यू’ गाना गा रही हैं। कैप्शन में शहनाज ने लिखा है,”बेबी आई लव यू, डू यू लव मी टू?”
बॉबी देओल ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर
बॉबी देओल ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर कर उनके लिए अपने प्यार का खुलकर इजहार किया है। उन्होंने अपनी पत्नी को बेस्ट फ्रेंड बताया है।