बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर चर्चा में हैं। मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है और इसे अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। इसमें एक्टर ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन लिया है। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। एक्टर ने बताया कि उनके लिए इससे ज्यादा चैलेंजिंग किरदार ‘सरबजीत’ का रहा था। इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। वो जब इस फिल्म को कर रहे थे तो सोच में थे कि 22 साल से जेल में बंद सरबजीत का किरदार कैसे प्ले करेंगे। कैसे उनकी हर कड़ी को स्क्रीन पर दिखाएंगे। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

दरअसल, रणदीप हुड्डा ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ‘सरबजीत’ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। एक्टर ने बताया कि उन्होंने सरबजीत की लिखी चिट्ठियों को पढ़ा, जो उन्होंने जेल से लिखी थी। रणदीप ने कई फोटोज भी देखे। उसे देखने के बाद उन्हें कुछ-कुछ अंदाजा लग गया था कि वो किस दौर से गुजरे होंगे। एक्टर बताते हैं कि वो अपनी चिट्ठियों में फैमिली और गांव के बारे में पूछा करते थे। ये सब देखकर उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो जेल में 22 साल बिताए सरबजीत के किरदार को कैसे निभाएं।

डायरेक्टर को लिखी थी चिट्ठियां

सरबजीत के रोल को स्क्रीन पर जीवंत करने के लिए उन्होंने पहला काम ये किया कि एक्टर ने अपने टॉयलेट को ही फ्लश करना बंद कर दिया। बाथरूम की लाइट बंद कर दी। अपने हाथ-पैर को चेन से बांध देते थे। इतना ही नहीं रणदीप बताते हैं कि वो अपने शॉवर एरिया तक को बंद कर देते थे। एक्टर ये भी बताते हैं कि उन्होंने अपने डायरेक्टर ओमंग कुमार को कई चिट्ठियां लिखीं, जो उन्होंने कभी उन्हें भेजी ही नहीं।

‘सावरकर’ के दौरान ऐसा हो गया था हाल

इसके साथ ही इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर की बायोपिक को लेकर भी बात की। एक्टर ने बताया कि उन्होंने इसके लिए भी कम मेहनत नहीं की है। वो इसके सेट पर बेहोश हो जाया करते थे। रणदीप ने खुलासा किया कि वो सिर्फ ब्लैक कॉफी, ग्रीन टी और पानी पिया करते थे। उन्होंने सेल्यूलर जेल में भी वक्त बिताया। एक्टर अपने कैरेक्टर में इस कदर घुस गए थे कि उन्हें नींद ना आने तक की समस्या हो गई थी।

इतना ही नहीं रणदीप ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन्हें अपनी कई प्रॉपर्टी तक इसके लिए बेचनी पड़ गई। बहरहाल, अगर ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसका निर्माण 20 करोड़ के बजट में किया गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं रही। ये अभी तक अपनी लागत तक नहीं वसूल कर पाई है। इसे क्रिटिक्स और लोगों का मिक्स्ड रिस्पांस मिला है।