रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के साथ रणदीप ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। फिल्म में रणदीप वीर सावरकर का किरदार निभा रहे हैं। एक्टर अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं और इंटरव्यू दे रहे हैं और इंडस्ट्री और इसमें काम करने वालों के बारे में भी मज़ेदार बातें शेयर कर रहे हैं।
अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने सलमान खान संग अपने काम काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। इसी के साथ रणदीप हुड्डा ने सलमान खान को इंडस्ट्री में अपना ब्रो यानी खास दोस्त बताया है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि सलमान हमेशा उन्हें अच्छी सलाह देते हैं।
सलमान खान से मिलकर क्या बातें करते हैं रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब पूछा गया कि वह सलमान से मिलते हैं तो क्या बाते करते हैं? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि “जब हम मिलते हैं तो हंसी मजाक की बातें, बॉडी की बातें और काम की बातें करते हैं। वो हमेशा मुझे राय देते रहते हैं कि और पैसा कमाना है तुझे और काम करना चाहिए…तुम अपना संपत्ति नहीं बनाओगे काम कर के तो तकलीफ होगी बाद में। बहुत कुछ बोलते हैं वो मुझे, पर मैंने उनकी बहुत कम बातें मानी हैं।”
एक्टर ने आगे कहा कि “वह हमेशा मेरा अच्छा ही दिल में रखकर बात करते हैं। कुछ मेरा सोचने का तरीका अलग होता है। पर मैं सलाह सुनता हूं और मैं कहीं न कहीं अमल करने की कोशिश भी करता हूं, पर जितना हो सकता है। मैं खुद को बदल तो सकता नहीं हूं।”
दोनों ने तीन फिल्मों में किया काम
बता दें कि रणदीप हुड्डा और सलमान खान ने एक साथ तीन फिल्मों में काम किया है। रणदीप हुड्डा ने सलमान खान के साथ तीन फिल्में ‘सुल्तान’, ‘किक’ और ‘राधे’ में काम किया है। दोनों ने पहली बार साल 2014 में आई ‘किक’ में साथ काम किया था। रणदीप किक में पुलिस के किरदार में थे। इसके अलावा सुल्तान में कोच और राधे में विलेन बने थे।
बता दें कि रणदीप हुड्डा अपने हर किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘स्वतंत्र्या वीर सावरकर’ में भी उन्होंने अपने किरदार के लिए 26 किलो वजन घटाया है। वहीं ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की बात करें तो यह फिल्म राष्ट्रीय शहीद दिवस के मौके पर यानी 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं यह फिल्म मई और जून के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी।